• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Tax reduced on export of diesel and ATF and windfall profit on crude oil
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (15:37 IST)

सरकार ने डीजल और एटीएफ के निर्यात व कच्चे तेल पर घटाया अप्रत्याशित लाभ कर

सरकार ने डीजल और एटीएफ के निर्यात व कच्चे तेल पर घटाया अप्रत्याशित लाभ कर - Tax reduced on export of diesel and ATF and windfall profit on crude oil
नई दिल्ली। सरकार ने डीजल और एटीएफ के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर में कटौती की है। इसके साथ ही घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर भी उपकर को कम कर दिया गया है। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी के चलते यह कटौती की गई। यह आदेश 15 फरवरी को जारी किया गया।
 
आदेश के मुताबिक तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) जैसी कंपनियों द्वारा घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर उपकर को 5,050 रुपए प्रति टन से घटाकर 4,350 रुपए प्रति टन कर दिया गया है। सरकार ने डीजल के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर को भी 7.5 रुपए से घटाकर 2.5 रुपए प्रति लीटर कर दिया है। इसी तरह एटीएफ के निर्यात पर कर को 6 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 1.50 रुपए प्रति लीटर कर दिया है।
 
कर की नई दरें 16 फरवरी से लागू हो गई हैं। इस महीने की शुरुआत में प्रभावी उपकर में बढ़ोतरी हुई थी। पिछले साल जुलाई में यह कर लागू किए जाने के बाद से डीजल पर निर्यात शुल्क सबसे कम है। विमान ईंधन (एटीएफ) के निर्यात पर दर दिसंबर की दूसरी छमाही के बराबर है। कच्चे तेल की औसत कीमत के आधार पर अप्रत्याशित लाभ कर की हर पखवाड़े समीक्षा की जाती है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
श्रीमती सरिता द्विवेदी बनीं नरीमन पॉइंट सोसाइटी की अध्यक्ष