गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Vivo V50 launched in India: Price, full specs and more
Last Updated : सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (18:16 IST)

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स,  50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स - Vivo V50 launched in India: Price, full specs and more
Vivo V50 Launch, Price, Features: वीवो ने अपना दमदार स्मार्टफोन vivo v50 लॉन्च कर दिया है। यह 5 महीने पहले आने वाले वीवो V40 का नया वर्जन है। नए फोन में पुराने मॉडल जैसे कई फीचर्स हैं, लेकिन कुछ सुधार भी किए गए हैं। फीचर्स की बात करें तो Vivo V50 की स्क्रीन 6.78 इंच की है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्मार्टफोन में डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन से लैस क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। पानी से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटिंग भी है।

Vivo V50 Features
 
• 6.78" FHD+ quad-curved AMOLED, 120Hz Display 
• Snapdragon 7 Gen 3 SoC
• 8GB/12GB RAM, 128GB/256GB storage
• 50MP (OIS) + 50MP ultra-wide Rear | 50MP Selfie
• 6000mAh (90W FC)
• In-display FP, Android 15, Funtouch OS 15

दमदार एआई फीचर्स : Vivo का ये नया स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही ये लेटेस्ट Android 15 पर आधारित Funtoch 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें सर्किल टू सर्च, AI ट्रांसक्रिप्ट और AI लाइव कॉल ट्रांसलेशन जैसे AI फीचर्स भी हैं। ये 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है।
 
कैसा है कैमरा : कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें  50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी है। स्मार्टफोन में 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। सेल्फी के लिए भी 50-मेगापिक्सल का कैमरा है। 
इसका पीछे का हिस्सा ग्लास का है और यह V40 से पतला है। इसकी मोटाई 7.39mm है और वजन 199 ग्राम है। स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी है, जो 90W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन टाइटेनियम ग्रे, रोज रेड और स्टारी नाईट में मिलेगा। स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है और पहली सेल 25 फरवरी को होगी।  
ऑफर्स की भरमार : वीवो V50 के 8GB+128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 34,999 रुपए है। 8GB+256GB वाला मॉडल 36,999 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपए है। HDFC, ICICI और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2,000 रुपए  की छूट मिलेगी। 6 महीने तक बिना ब्याज वाली EMI का भी ऑप्शन है।