शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pak suffered heavy damage in BSF retaliation firing
Written By
Last Modified: जम्मू , गुरुवार, 4 जनवरी 2018 (15:03 IST)

बीएसएफ की गोलीबारी से पाकिस्तान को भारी नुकसान

बीएसएफ की गोलीबारी से पाकिस्तान को भारी नुकसान - Pak suffered heavy damage in BSF retaliation firing
जम्मू। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक राम अवतार ने गुरुवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आरएस पुरा सेक्टर में बल की तरफ से पाकिस्तान की अग्रिम चौकियों पर की गई गोलीबारी में उनके सैनिकों को भारी नुकसान पहुंचा है। 
 
पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद बीएसएफ के जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद अवतार ने पत्रकारों से कहा कि बीएसएफ की जवाबी गोलीबारी में उनका आधारभूत ढांचा बुरी तरह नष्ट हो गया है, उनके पैनल, हथियारों और चौकियों को भारी नुकसान हुआ है।
 
उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने आज सुबह पौने सात बजे कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखकर एक घुसपैठियों को ललकारा और जब वह नहीं रुका तो उसे गोली मार दी।
 
उन्होंने बताया कि घने कोहरे के कारण अगले कुछ दिनों में घुसपैठ की घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। मारा गया घुसपैठिया पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला था।
 
अवतार ने कहा कि बीएसएफ की हमेशा से ही सीमा पर शांति बनाए रखने की कोशिश रहती है, लेकिन पाकिस्तान हमेशा स्थिति को बिगाड़ता है। उसकी तरफ से कल की गई गोलीबारी इसी का एक हिस्सा थी। उन्होंने बताया कि यह घुसपैठिया बहुत कम उम्र का था और या तो वह कोई गाइड था अथवा वह अन्य संदिग्ध लोगों का सहयोगी रहा होगा। 
 
उन्होंने बताया कि घुसपैठ होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ पहले से ही काफी सतर्क है और जवानों का मनोबल काफी ऊंचा है। जवान हर चुनौती का सामना करने और दुश्मन के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र हिंसा का असर बुरहानपुर में भी