अब आ रहा है 10 का नया नोट, जानिए क्या होगा खास...
200 और 50 रुपए के नए नोटों जारी करने के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक 10 रुपए के नए नोट जारी करने की तैयारी में है। महात्मा गांधी सीरीज का यह नया नोट चॉकलेटी ब्राउन रंग का होगा और इस पर कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर भी होगी।
साल 2005 में हुए बदलाव के बाद यह पहला मौका होगा जब आरबीआई 10 रुपए के नोटों में बदलाव करेगा।
कहा जा रहा है कि पिछले हफ्ते सरकार से मिली मंजूरी के बाद से रिजर्व बैंक ने लगभग एक अरब नए नोटों की छपाई भी पूरी कर ली है। सरकार के अनुसार कम मूल्य के नोटों के डिजाइन में बदलाव करने से जालसाजी से निजात पाई जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि 8 अगस्त 2016 को सरकार की ओर से 1000 और 500 के नोटों के विमुद्रीकरण के बाद 2000 और 500 के नए नोट चलन में आए थे। इसके बाद अगस्त 2017 में गांधी सीरीज के ही 200 और 50 रुपए के नए नोट जारी किए गए थे।