कांग्रेस नेता हुड्डा ने बताया, 10 साल बाद भाजपा को क्यों याद आई लाडो लक्ष्मी योजना?
Haryana election : कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा गुरुवार को जारी घोषणापत्र ने अपनी ही सरकार की विफलताओं पर मुहर लगा दी है। उन्होंने बताया कि भाजपा को 10 साल बाद लाडो लक्ष्मी योजना क्यों याद आई?
हुड्डा ने एक बयान में कहा कि भाजपा को लाडो लक्ष्मी योजना 10 साल बाद याद आई है, क्योंकि कांग्रेस ने एक दिन पहले ही अपनी सात गारंटी में महिलाओं को 2000 रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा की थी। इसलिए भाजपा ने कांग्रेस का अनुसरण करते हुए 2,100 रुपए देने की घोषणा की है। भाजपा ने 2014 में भी बेरोजगार युवाओं को 9000 रुपये मासिक भत्ता देने की घोषणा की थी, लेकिन यह वादे खोखले साबित हुए।
दिग्गज कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा नीत सरकार ने 10 साल में एक भी औद्योगिक मॉडल टाउनशिप नहीं बनाई, लेकिन भविष्य में 10 औद्योगिक शहर बनाने की घोषणा की गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन बनाने वाली भाजपा ने 2 लाख सरकारी नौकरियां देने की बात करके खुद अपने घोषणा पत्र में स्वीकार किया है कि सरकारी विभागों में इतने पद खाली पड़े हैं।
उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 में किए गए अपने वादों को पूरा नहीं कर पाने वाली भाजपा ने 2024 में जनता को गुमराह करने के लिए नए नारे गढ़े हैं, लेकिन अब इस सरकार की सच्चाई जनता के सामने आ गई है।
Edited by : Nrapendra Gupta