शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. apple iphone 16 launch event watch series airpods update hindi
Last Updated : मंगलवार, 10 सितम्बर 2024 (00:43 IST)

Apple Event 2024 : 79,900 में iPhone 16 लॉन्च, AI फीचर्स मिलेंगे, एपल ने वॉच 10 सीरीज भी की पेश

iPhone 16
Apple Event 2024 Updates : Apple ने स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित 'इट्स ग्लोटाइम' इवेंट में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro को लॉन्च कर दिया है। iPhone 16 Series Price : 128GB : 79,900 रुपए, 256GB : 89,900 रुपए, 512GB : 1,09,900 रुपए है। साथ ही Apple Watch Series 10 भी लॉन्च की गई है। 

iphone 16 pro max

आईफोन 16 में A18 चिप मिलेगी। आईफोन 16 का डिस्प्ले साइज 6.1 इंच और 16 प्लस का डिस्प्ले 6.7 इंच रखा गया है। कंपनी ने इसे 5 कलर ऑप्शन पिंक, अल्ट्रामरीन, व्हाइट, ब्लैक और टील में पेश किया है। आईफोन 16 का डिस्प्ले साइज 6.1 इंच और 16 प्लस का डिस्प्ले 6.7 इंच रखा गया है जबकि Pro Max का डिस्प्ले 6.9 इंच का रखा गया है। कंपनी ने इसे 5 कलर ऑप्शन पिंक, अल्ट्रामरीन, व्हाइट, ब्लैक और टील में पेश किया है।


12:05 AM, 10th Sep
iphone 16 pro
iPhone 16 Pro, iphone 16 pro max हुआ लॉन्च : iPhone 16 Pro का डिजाइन iPhone 15 Pro की तरह ही है। इसमें एक नया बटन ऐड किया गया है जो कैमरा के लिए डेटिकेटेड है। डिस्प्ले पहले से थोड़ी बड़ी है। इसमें प्रो मोशन और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है। एपल का अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले आईफोन 16 प्रो मैक्स में मिलेगा।

इसमें भी Grade 5 Titanium बॉडी दी गई है। इस बार एक डेजर्ट टाइटैनियम कलर वेरिएंट भी दिया गया है। इसमें मशीन चैसी दिया गया है। एपल iPhone 16 Pro ब्लैक, व्हाइट, सिल्वर और डेजर्ट कलर ऑप्शन में आएगा
बेस्ट बैटरी लाइफ : कंपनी का दावा है कि आईफोन 16 प्रो में अब तक की बेस्ट आईफोन बैटरी लाइफ मिलेगी। यह A18 Pro प्रोसेसर से चलेगा। जिसे सेकंड-जेनरेशन 3 नैनो मीटर ट्रांजिस्टर के साथ बनाया गया है, जो इसे जनरेटिव AI वर्कलोड में बेस्ट बनाने में मदद करता है। 6-कोर GPU A18 Pro को A17 Pro से 15% तेज बनाता है, जबकि A17 Pro की तुलना में यह 20% कम पावर का यूज करेगा।

पुराने आईफोन के दाम घटे : iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने के साथ ही पुराने आईफोन 15 और आईफोन 14 के दाम घट गए हैं। iPhone 15 की कीमत 699 डॉलर, iPhone 14 की 599 डॉलर और iPhone SE की कीमत 499 डॉलर हो गई है।

11:25 PM, 9th Sep
iPhone 16 लॉन्च : आईफोन 16 का डिस्प्ले साइज 6.1 इंच और 16 प्लस का डिस्प्ले साइज 6.7 इंच है। एपल आईफोन 16 नए बटन के साथ लॉन्च। इसमें वर्टिकल कैमरा अलाइनमेंट दिया गया है। आईफोन 16 में A18 चिप मिलेगी, इसे 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।
iphone 16 2

iPhone 16 में Apple Intelligence  : iPhone 16 सीरीज के साथ Apple Intelligence भी दिया गया है। ये एक तरह से आपके लिए पर्सनल एडवांस्ड AI ऐसिस्टेंट का काम करेगा। इसे कंपनी ने नए आईफोन के दूसरे कई फीचर्स में इंटीग्रेट किया है।
iphone 16

गैलरी, ईमेल से लेकर चैट मैसेज तक में आप Apple Intelligence यूज कर सकते हैं। नोटिफिकेशन को भी ऐपल इंटेलिजेंस खुद से समराइज कर देगा।  Apple Intelligence को कंपनी ने Siri में इंटीग्रेट कर दिया है। होम पेज पर ही आप सिरी के साथ कम्यूनिकेट कर पाएंगे।
सिरेमिक शील्ड ग्लास : iPhone 16 नए सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ आता है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह पिछले जनरेशन के मुकाबले 50% ज्यादा मजबूत है और दूसरे फोन से 2 गुना ज्यादा मजबूत है। iPhone 16 6.1 इंच में मिलेगा। इसमें 2,000 निट्स ब्राइटनेस मिलेगी। वहीं iPhone 16 Plus 6.7 इंच में अवेलेबल होगा।
iphone 16

कैसा है कैमरा, बड़ी बैटरी क्या है कीमत : अमेरिका में आईफोन 16 को 799 डॉलर और आईफोन 16 प्लस को 899 डॉलर की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। iPhone 16 में 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 12MP टेलीफोटो सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस। इंटेलिजेंस को अभी चुनिंदा देशों में अवेलेबल iOS 18 बीटा वर्जन में शामिल किया जाएगा। इसमें बड़ी बैटरी लगी है और iOS 18 और A19 चिपसेट के साथ इसमें और भी ज्यादा बैटरी बैकअप मिलेगा।


11:19 PM, 9th Sep
airpods
एयरपॉड 4 और एयरपॉड मैक्स लॉन्च : एयरपॉड 4 लॉन्च और एयरपॉड मैक्स लॉन्च। अमेरिका में इनकी शुरुआती कीमत 129 डॉलर इवेंट में एयरपॉड मैक्स 549 डॉलर में लॉन्च। कंपनी ने AirPods Pro में कई हेल्थ फीचर्स दिए हैं। इनमें से हियरिंग लॉस फीचर के लिए कंपनी ने हेल्थ ऑर्गनाइजेशन से पार्टनर्शिप भी किया है।
airpods max

HQ चिप में मशीन लर्निगं का यूज किया गया है जिससे यूजर्स को Hearing Protection मिलेगा। इसमें Hearing Test का भी फीचर दिया गया है। हेल्थ फीचर है जो ये बताएगा की आपकी हियरिंग कैसी है। अगर कोई हियरिंग लॉस है तो यह आपको बताएगा।

10:43 PM, 9th Sep
एपल वॉच सीरीज 10 लॉन्च : Apple Watch से इवेंट की शुरुआत। Apple CEO Tim Cook ने बताया कि किस तरह से दुनियाभर के लोग उन्हें ऐपल वॉच के बारे में लिखते रहते हैं। कंपनी इस प्रोडक्ट को और ज्यादा महत्वपूर्ण बना रही है। इसके साथ ही कंपनी ने Apple Watch Series 10 को पेश किया है।

कंपनी का कहना है इस वॉच में उनका सबसे बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इट्स ग्लोटाइम' इवेंट में पेश किया जाने वाला पहला डिवाइस एपल वॉच सीरीज़ 10 है। इसमें 30% बड़ा स्क्रीन एरिया है। तीन रंगों में मिलेगी एपल वॉच सीरीज 10। स्नोर्कलिंग जैसी एक्टिविटी करते समय एपल वॉच सीरीज 10 पानी का तापमान और गहराई बताएगी।

सबसे फास्ट चार्जिंग : इसमें आपको ऐपल की सबसे फास्ट वॉच चार्जिंग मिलेगी। आप इसे 30 मिनट में चार्ज कर सकते हैं। ये वॉच वजन में भी हल्की है और इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें आपको टाइटेनियम वॉच का ऑप्शन भी मिलेगा। कंपनी ने इसे टाइटेनियम केस के साथ भी पेश किया है। इसमें आपको नए स्ट्रैप दिए जाएंगे।  
apple watch 10
कितनी होगी कीमत : इसकी कीमत 399 डॉलर से शुरू होगी। वॉच में S10 चिप का इस्तेमाल किया है. इसमें आपको कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंश फीचर्स मिलेंगे। ये क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस होगी। इस पर आप डबल टैप जैसे फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। ये डिवाइस WatchOS 11 के साथ आएगा। इसमें मशीन लर्निंग फीचर मिलेंगे। कंपनी स्लीप से जुड़ा नया फीचर भी दिया है। इससे यूजर्स बेहतर मॉनिटरिंग कर पाएंगे।
apple watch

Apple Watch Ultra 2  लॉन्च : Apple ने Watch Ultra 2 को भी किया लॉन्च। इसमें आपको पूरानी Apple Watch Ultra 2 वाला ही डिजाइन लैंग्वेज मिलता है। इस बार Satin Black कलर ऑप्शन दिया है। इस बार वॉच में Sleep Apnea डिटेक्शन फीचर भी मिलेगा। Apple ने इस बार Watch Ultra को एक से ज्यादा कलर में लॉन्च किया है। एपल वॉच अल्ट्रा 2 लॉन्च को एथलीटों के लिए डिजाइन किया गया है।


10:36 PM, 9th Sep
iPhone 16 सीरीज लॉन्च होगी और इसका इंतजार खत्म होगा। ऐपल ने अपने सितंबर इवेंट की शुरुआत कर दी है और स्क्रीन पर टिम कुक आ चुके हैं।

10:35 PM, 9th Sep
आईफोन 16 के लॉन्च के कुछ दिनों के भीतर ही भारत में बनाए गए फोन ग्लोबली सप्लाई किए जाएंगे। आईफ़ोन की नई लाइन का प्रोडक्शन फॉक्सकॉन शुरू कर चुका है।

06:55 PM, 9th Sep
Apple के आज के इवेंट के दौरान iOS 18 के रोलआउट का ऐलान किया जा सकता है

06:40 PM, 9th Sep
 iPhone 16 Series के साथ आज Its Glowtime इवेंट में Apple Watch Series 10, Watch Ultra 3 और Airpods 4th Generation भी लॉन्च किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि कंपनी आज अपने Apple Intelligent से भी पर्दा उठा सकती है। कंपनी यूजर्स को Siri में एक नया अपडेट दे सकती है। 
ये भी पढ़ें
अमेरिका में राहुल की टिप्पणी पर BJP ने बोला तीखा हमला, भारतीय लोकतंत्र के लिए बताया काला धब्बा