शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mallikarjun Kharge made this allegation on Modi government
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 8 जुलाई 2024 (22:48 IST)

J&K में आतंकी हमले को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर लगाया यह आरोप

Mallikarjun Kharge
Mallikarjun Kharge made this allegation on Modi government : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में सैनिकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार इस केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक त्रासदी बनी हुई है।
 
खरगे ने एक्स पर पोस्ट किया, जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में हमारे चार बहादुर जवानों की शहादत पर गहरा दुख हुआ। 6 जवान घायल भी हैं। हम सेना पर हुए इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में एक महीने में यह पांचवां आतंकी हमला है।
कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है, जवानों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। हम अपने बहादुर जवानों के साहस और वीरता को सलाम करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं और हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
 
उन्होंने दावा किया, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति गिरावट की ओर है। किसी भी तरह की लीपापोती, फर्जी दावे, खोखली डींगें हांकना और छाती पीटना इस तथ्य को नहीं मिटा सकता कि मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक त्रासदी बनी हुई है।
खरगे ने कहा कि जब पीआर एकमात्र उद्देश्य बन जाता है, तो शासन तंत्र के माध्यम से सुरक्षा खुफिया जानकारी एकत्र करना एक दुर्घटना बन जाता है। उन्होंने कहा, आतंकवाद के खिलाफ देश के साथ खड़े रहने का हमारा संकल्प दृढ़ है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स पर पोस्ट किया, कठुआ, जम्मू-कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले में चार बहादुर जवानों की शहादत और कई जवानों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है।
उन्होंने कहा, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। इस सर्वोच्च बलिदान के लिए देश शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा। शोक-संतप्त परिवारों एवं घायल जवानों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं। उन्होंने कहा, हिंसा और आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और एक स्वर में इस मानवता विरोधी कृत्य की सख्त निंदा करता है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Weather Update : यूपी में उत्तराखंड से आई बाढ़, 20 से ज्यादा गांवों में घुसा पानी