• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 5 terrorists killed in 2 encounters in Kashmir
Last Updated :जम्‍मू , शनिवार, 6 जुलाई 2024 (21:26 IST)

कश्‍मीर में 2 मुठभेड़ों में 5 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

कश्‍मीर में 2 मुठभेड़ों में 5 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद - 5 terrorists killed in 2 encounters in Kashmir
5 terrorists killed in 2 encounters in Kashmir : कश्मीर के कुलगाम में मोदरगाम और चिन्नीगाम गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ चल रही है। इसके चलते सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। चिन्नीगाम में 5 आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं मोदरगाम में आज हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी बलिदान हो गया है।
चिन्नीगाम में 5 आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। इनमें हिजबुल मुजाहिदीन का डीविजन कमांडर फारूक नल्ली भी शामिल बताया जा रहा है। कुलगाम के इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया इनपुट मिला था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
वहीं इसके करीब दो घंटे बाद कुलगाम जिले के ही फ्रिसल चिन्निगम क्षेत्र में मुठभेड़ शुरू हुई, जहां पुलिस और सुरक्षाबल काम पर हैं। कुलगाम में शनिवार (6 जुलाई) सुबह से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। शाम होते-होते अब कुलगाम के ही फ्रिसल गांव के चिंगम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है। पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है। सामने आया कि सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबल जब चिंगम इलाके में पहुंचे थे तब आतंकियों ने टीम पर गोलीबारी शुरू की थी। अब दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। वहीं कुलगाम के मुदरघम में आतंकियों से मुठभेड़ में घायल सेना का जवान शहीद हुआ है।
यहां भी सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन जारी है। 2-3 आतंकियों के छिपे होने की बात कही गई है। बीते एक महीने (जून से 6 जुलाई तक) में सुरक्षाबल 6 आतंकियों का खात्मा कर चुके हैं। इनमें डोडा में 11-12 जून लगातार दो दिन दो हमले करने वाले आतंकी और उरी में घुसपैठ करने वाले आतंकियों का एनकाउंटर शामिल है।
ये भी पढ़ें
Assam Flood : असम में बाढ़ से हाहाकार, 52 लोगों की मौत, 30 जिलों में 24 लाख से ज्‍यादा प्रभावित