गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE 12th paper leak
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 15 मार्च 2018 (14:03 IST)

CBSE का 12वीं का पेपर लीक, रद्द हो सकती है परीक्षा

CBSE
नई दिल्ली। गुरुवार को होने वाला सीबीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास का पेपर दिल्ली में लीक होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक अकाउंट का पेपर लीक हुआ है। इस बीच, सीबीएसई ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। 

हालांकि सीबीएसई ने कहा है कि कोई पर्चा लीक नहीं हुआ है। सीबीएसई की ओर से कहा गया है कि पेपर लीक होने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
 
बताया जा रहा है कि वाट्‍सऐप के माध्यम पर गुरुवार सुबह से ही यह पेपर विद्यार्थियों के पास पहुंच गया था। सुबह करीब पौने दस बजे अकाउंट का पेपर सेंटरों के लिए भेजा गया था। खबर यह भी है कि सीबीएसई अकाउंट की परीक्षा को रद्द कर सकता है।  
 
पेपर लीक होने की खबरों के बीच दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्‍वीट कर कहा कि पेपर लीक होने की शिकायत मिली है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।