• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold and Silver Price
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 22 मई 2024 (18:52 IST)

Gold-Silver Price : सोने में मामूली गिरावट, चांदी में रही तेजी, जानिए क्‍या हैं भाव...

Gold-Silver Price : सोने में मामूली गिरावट, चांदी में रही तेजी, जानिए क्‍या हैं भाव... - Gold and Silver Price
Gold and Silver Price : विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 50 रुपए की गिरावट के साथ 74600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 74,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि चांदी की कीमत 600 रुपए की तेजी के साथ 95,100 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई।
 
चांदी 600 रुपए चमकी : हालांकि चांदी की कीमत 600 रुपए की तेजी के साथ 95,100 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 94,500 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,417 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से तीन डॉलर कम है।
 
सोने में क्यों आई गिरावट : एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, बुधवार को सोने में और गिरावट आई, क्योंकि निवेशकों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के हाल के बयानों का मूल्यांकन किया, जिसमें ब्याज दरों में कटौती के समय को कम करके आंका गया था।
उन्होंने कहा, कारोबारी अब बुधवार को जारी होने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे पर बारीकी से नजर रख रहे हैं, क्योंकि इनसे अमेरिकी केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति की दिशा के बारे में संकेत मिल सकता है।
 
हालांकि चांदी की कीमत बढ़त के साथ 31.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 31.60 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में सोना 171 रुपए की गिरावट के साथ 73,850 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।
सबसे ज्यादा कारोबार वाला जून अनुबंध शाम साढ़े चार बजे 73,742 रुपए प्रति 10 ग्राम के दिन के निम्नतम स्तर को छू गया। इसके अलावा, जुलाई डिलिवरी वाला चांदी का अनुबंध भी 256 रुपए की गिरावट के साथ 94,469 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour