• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Investors withdrew Rs 396 crore from gold ETF in April
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 12 मई 2024 (14:28 IST)

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण... - Investors withdrew Rs 396 crore from gold ETF in April
Investors withdrew Rs 396 crore from gold ETF in April : गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) से पिछले महीने यानी अप्रैल में 396 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी देखने को मिली है। निवेशकों के मुनाफा काटने की वजह से यह निकासी हुई है। इससे पहले मार्च, 2023 में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से निकासी की थी।
 
एयूएम 5 प्रतिशत बढ़कर 32789 करोड़ रुपए हो गईं : एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, इस निकासी के बावजूद अप्रैल के अंत में स्वर्ण कोषों के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) पांच प्रतिशत बढ़कर 32,789 करोड़ रुपए हो गईं, जो पिछले महीने में 31,224 करोड़ रुपए पर थीं।
आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में गोल्ड ईटीएफ से 396 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी हुई, जबकि पिछले महीने में इसमें 373 करोड़ रुपए का प्रवाह हुआ था। आखिरी बार इस परिसंपत्ति वर्ग से शुद्ध निकासी मार्च, 2023 में हुई थी। उस समय गोल्ड ईटीएफ से 266 करोड़ रुपए निकाले गए थे।
 
सोने ने पिछले वर्ष काफी अच्छा प्रदर्शन किया : मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के विश्लेषक मेल्विन सैंटारिटा ने कहा, भारतीय रुपए के संदर्भ में सोने ने पिछले वर्ष काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन शेयरों से तुलना की जाए तो यह काफी कम है। इस पृष्ठभूमि में गोल्ड ईटीएफ श्रेणी में प्रवाह शेयरों की तुलना में कुछ हद तक कमजोर रहा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour