• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Hardik Patel Arun Jaitley
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 22 नवंबर 2017 (17:29 IST)

गुजरातियों को गुमराह कर रहे हैं हार्दिक पटेल

गुजरातियों को गुमराह कर रहे हैं हार्दिक पटेल - Hardik Patel Arun Jaitley
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुजरात में आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर एक- दूसरे तथा गुजरात के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि देश का कानून साफ है कि किसी भी स्थिति में 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण नहीं दिया सकता।
 
जेटली ने आज यहां केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इस संबंध में कहा कि इस संबंध में कानून बिल्कुल साफ है और यह उच्चतम न्यायालय ने बनाया है कि किसी भी स्थिति में कुल आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत की सीमा अनिवार्य है और अगर कोई कहे कि वे कोई तरीका निकाल लेंगे तो वे एक दूसरे को और जनता को भी धोखा दे रहे है।
 
उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण देना कानूनन संभव नहीं है। संविधान के अनुच्छेद 31 (सी) के अंतर्गत अगर वे आरक्षण को नौवीं अनुसूची में ले आएंगे तो उसकी भी न्यायिक समीक्षा हो सकती है। इस प्रकार से आरक्षण की सीमा बढ़ाना संभव नहीं है और पचास प्रतिशत की सीमा का उल्लंघन नहीं किया जा सकता।
 
जेटली ने कहा कि कांग्रेस और पाटीदार अनामत आरक्षण समिति एक दूसरे को तो धोखा दे ही रही हैं साथ ही लोगों को भी गुमराह कर रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
व्हाट्‍सएप में नया फीचर, मिलेगी यह सुविधा