• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Whatsapp Social Messaging app
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 नवंबर 2017 (17:40 IST)

व्हाट्‍सएप में नया फीचर, मिलेगी यह सुविधा

व्हाट्‍सएप में नया फीचर, मिलेगी यह सुविधा - Whatsapp Social Messaging app
सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्‍सएप जल्द ही नया फीचर जोड़ने जा रहा है। खबरों के अनुसार इस फीचर से वीडियो कॉल को वॉइस कॉल में स्वीच किया जा सकता है।
 
वीडियो-वॉयस कॉल स्विच फीचर के जरिए अगर नेटवर्क में प्रॉब्लम या किसी अन्य कारण से वीडियो कॉल करने में कोई परेशानी आती है, तो यूजर आसानी से वीडियो काल को वॉयस कॉल में स्विच कर सकता है। अक्सर ऐसा होता है, नेटवर्क में आ रही परेशानी के कारण वीडियो कॉल नहीं हो पाती और बीच में ही कॉल डिस्कनेक्ट हो जाती है।
 
इस नए फीचर में अगर एक यूजर वॉइस कॉल को वीडियो कॉल में स्विच करना चाहता है तो दूसरी तरफ के यूज़र को इसकी मंजूरी देनी होगी, बिना दोनों तरफ के अप्रूवल के यह संभव नहीं हो पाएगा। हाल ही में व्हाट्‍सएप ने 'Delete for Everyone' फीचर को पेश किया था। इस फीचर की सहायता से यूजर भेजे हुए मैसेज को 7 मिनट के अंदर डिलीट कर सकते हैं। 
 
वीडियो-वॉयस कॉल स्विच फीचर के साथ ही एक अन्य फीचर पर भी टेस्टिंग जारी है। व्हाट्‍सएप पर वॉइस रिकॉर्डिंग फीचर को प्रेस बटन की जगह स्लाइडिंग इंटरफ़ेस दिया जा सकता है। इसके साथ यूज़र्स बिना बटन प्रेस करे अपना वॉयस नोट रिकॉर्ड कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें
नेता पुत्र की अनोखी शादी, न्य‍ोता डिजिटल, उपहार देहदान...