गुरुवार, 29 जनवरी 2026
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Redmi Note 15 Pro series with 200MP camera system launched Price
Last Updated : गुरुवार, 29 जनवरी 2026 (17:38 IST)

redmi note 15 pro 5g: 200MP कैमरा, 45W फास्ट चार्जिंग और 6580mAh की बैटरी, 3000 का कैशबैक ऑफर, जानिए क्या है कीमत

Redmi Note 15 Pro series
Redmi Note 15 Pro series : नई स्मार्टफोन रेडमी नोट 15 प्रो सीरीज लॉन्च हो गई है। रेडमी नोट 15 प्रो को मिड-रेंज बजट में फ्लैगशिप फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। अपनी मजबूती के लिए चर्चित यह सीरीज शाओमी के नए 'रेडमी टाइटन स्ट्रक्चर' (Redmi Titan structure) पर आधारित है। इसके साथ ही नोट 15 प्रो प्लस को भी पेश किया गया है।
कीमत की बात करें तो फोन को 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें इसमें 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹29,999 और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹31,999 रखी गई है।  इसकी सेल 4 फरवरी 2026 से शुरू होगी। फोन खास तौर पर अपने 200 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-हाई रिजॉल्यूशन कैमरा और 'टाइटन ड्यूरेबिलिटी' स्ट्रक्चर के लिए चर्चा में है, जो इसे गिरने और दबाव से टूटने से बचाता है।

Redmi Note 15 Pro Plus 5G: फीचर्स का पावरहाउस

इस प्रीमियम मॉडल में 6.83-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।
  • प्रोसेसर: इसमें क्वालकॉम Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट दिया गया है।
  • बैटरी: फोन में 6,500mAh की बड़ी बैटरी है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • कूलिंग: पहली बार इस सीरीज में 'IceLoop' कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो गेमिंग के दौरान फोन को गर्म होने से बचाएगा।
  • कैमरा: 200MP का मास्टरपिक्सल प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ) और 32MP का सेल्फी कैमरा।
 
Redmi Note 15 Pro 5G: दमदार परफॉर्मेंस
  • प्रोसेसर: यह फोन MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट से लैस है।
  • बैटरी: इसमें 6,580mAh की बड़ी बैटरी के साथ 45W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • डिस्प्ले: प्लस मॉडल की तरह इसमें भी 6.83-इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन है।
  • कैमरा: इसमें भी 200MP का मुख्य कैमरा है, जबकि सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
 

mgid

AI और अन्य स्मार्ट फीचर्स

इस सीरीज के दोनों ही फोन्स लेटेस्ट तकनीक से लैस हैं। इनमें Google Gemini AI, Circle to Search और Xiaomi Offline Communication (बिना नेटवर्क के चैटिंग) जैसे फीचर्स शामिल हैं। ऑडियो के लिए डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही, ये फोन्स IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग के साथ आते हैं, जो इन्हें पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित बनाते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल किया गया है।

aniview

 

क्या हैं ऑफर्स

इन स्मार्टफोन्स की बिक्री 4 फरवरी, 2026 से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, अमेज़न इंडिया और रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। जो ग्राहक फोन को प्री-बुक करेंगे, उन्हें 1 साल का स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर मिलेगा। Redmi Note 15 Pro+ प्री-बुक करने वालों को Redmi Watch Move बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी।   चुनिंदा कार्ड्स पर ग्राहकों को 3,000 रुपये तक की छूट भी मिल सकती है। Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
LIVE: विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रपति सहित पीएम मोदी मौजूद