बड़ी खबर, हार्दिक पटेल ने दिया कांग्रेस को समर्थन, लेकिन...
अहमदाबाद। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को कांग्रेस को अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन देते हुए कहा कि आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने हमारी बात मान ली है।
हालांकि उन्होंने खुलकर कांग्रेस के समर्थन और प्रचार की वकालत नहीं की लेकिन भाजपा के खिलाफ लड़ाई की बात कहकर और कांग्रेस की प्रशंसा कर यह साफ कर दिया कि वे किसके साथ हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर कांग्रेस आरक्षण को लेकर प्रस्ताव पास करेगी। आरक्षण के लिए कांग्रेस सर्वे कराएंगी और उसके नतीजे के आधार पर आगे बढ़ेगी। हार्दिक की इस घोषणा ने गुजरात चुनाव में कांग्रेस में नई जान फूंक दी है।
उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि मैंने कभी अपने समर्थकों के लिए टिकट नहीं मांगा। मैं किसी भी तरह की सौदेबाजी के खिलाफ हूं। उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन भाजपा के खिलाफ होगा। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा ने 200 करोड़ रुपए खर्च कर निर्दलीय उम्मीदवार उतारे। हमारे लोगों को 50 लाख रुपए का लालच दिया जा रहा है।
उन्होंने कांग्रेस को खुलकर समर्थन नहीं करने संबंधी एक सवाल के जवाब में कहा कि हम भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे और इसका फायदा कांग्रेस को ही होगा।