मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Jinping's zero covid policy directive
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 मई 2022 (22:41 IST)

जिनपिंग का ओमिक्रॉन स्वरूप को रोकने के लिए शून्य कोविड नीति का निर्देश

जिनपिंग का ओमिक्रॉन स्वरूप को रोकने के लिए शून्य कोविड नीति का निर्देश - Jinping's zero covid policy directive
बीजिंग। चीन के बीजिंग और शंघाई में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के प्रसार को रोकने के लिए जारी प्रयासों के बीच राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को अधिकारियों से कोविड-शून्य नीति का पालन करने का निर्देश दिया और कहा कि महामारी की रोकथाम महत्वपूर्ण चरण में पहुंच गई है।

 
आधिकारिक मीडिया में प्रकाशित खबरों में बताया गया कि शी ने बीजिंग में कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें महामारी की स्थिति का विश्लेषण किया गया। उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम और नियंत्रण एक महत्वपूर्ण चरण में है।
 
शी ने शून्य-कोविड की नीति का पालन करने का आह्वान किया जिसकी चीन और विदेश में आलोचना हो चुकी है। बैठक में कहा गया कि चीन अपनी वैज्ञानिक और प्रभावी महामारी नियंत्रण नीति के साथ कोविड-19 के विरुद्ध मुकाबले में जीत हासिल करेगा।
ये भी पढ़ें
PM Modi Meet: भीषण गर्मी से निपटने और मानसून से जुड़ीं तैयारियों की PM मोदी ने की समीक्षा, दिए ये निर्देश