शनिवार, 21 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus UK new strain corona vaccine
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (19:56 IST)

ब्रिटेन के नए स्ट्रेन से बढ़ी चिंताओं के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुनाई खुशखबरी!

ब्रिटेन के नए स्ट्रेन से बढ़ी चिंताओं के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुनाई खुशखबरी! - Coronavirus UK new strain corona vaccine
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का आतंक थमा नहीं है। अब कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन ने भी भारत में दस्तक दे दी है। ब्रिटेन में और दक्षिण अफ्रीका में नए स्ट्रेन से दुनियाभर में खौफ है।
नए प्रकार के वायरस को लेकर यह चिंता भी थी कि क्या वैक्सीन इसके खिलाफ कारगर होगी। कोविड-19 वैक्सीन का देश को अब बेसब्री से इतंजार है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा है कि ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी मौजूदा वैक्सीन काम करेगी।
 
भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) प्रोफेसर के. राघवन ने कहा कि टीके यूके और दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले कोरोना के नए वेरिएंट के खिलाफ काम भी काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वर्तमान टीके इन COVID19 वेरिएंट से बचाने में विफल होंगे। 
देश में कोरोना के टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार तैयारियों पर जोर दे रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि 28 और 29 दिसंबर को असम, आंध्रप्रदेश, पंजाब और गुजरात में कोरोना के टीकाकरण के लिए ड्राई रन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए मशीनरी को जमीनी तैयारी को परखा जा रहा है। इससे वास्तविक वैक्सीनेशन से पहले जरूरी कमियों का पता लगाया जा सके और उन्हें समय रहते दुरुस्त किया जाए, वैसे, केंद्र की प्रस्तावित योजना के अनुसार वास्तविक वैक्सीनेशन जनवरी में शुरू हो सकता है। ड्राई रन के बाद अब माना जा रहा है कि सरकार अब जल्द ही कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर सकती है।
ये भी पढ़ें
नागर विमानन मंत्री बोले, ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर अस्थायी रोक और बढ़ेगी