• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus live updates : 9 january
Written By
Last Updated : रविवार, 9 जनवरी 2022 (12:03 IST)

कोरोना मुक्त हुए सीएम केजरीवाल, बोले- आपकी सेवा में हाजिर हूं (लाइव अपडेट्स)

कोरोना मुक्त हुए सीएम केजरीवाल, बोले- आपकी सेवा में हाजिर हूं (लाइव अपडेट्स) - coronavirus live updates : 9 january
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) ने चौतरफा कोहराम मचाया हुआ है। देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 1 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए। हालांकि अभी भी बाजारों में लोग लापरवाह दिखाई दे रहे हैं। कई चेहरों से मास्क नदारद है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


12:01 PM, 9th Jan
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर गए हैं और लोगों की सेवा में लौट आए हैं।
 
मुख्यमंत्री के 4 जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उन्होंने घर पर खुद को पृथक कर लिया था। उनमें बीमारी के हल्क लक्षण थे। केजरीवाल ने तीन जनवरी को उत्तराखंड के देहरादून में एक रैली की थी जिसके अगले दिन उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

10:54 AM, 9th Jan
-देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए आज शाम साढ़े चार बजे एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
-गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री मांडविया भी होंगे शामिल।
-ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 4714 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो एक दिन पहले आए मामलों से 28 फीसदी ज्यादा हैं और पिछले साल 12 जून के बाद सबसे ज्यादा हैं।

10:46 AM, 9th Jan
-भाजपा नेता वरुण गांधी कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी।

09:17 AM, 9th Jan
-देश में पिछले 24 घंटों में 1,59,632 नए कोरोना संक्रमित मिले, 400,863 स्वस्थ, 327 की मौत।
-संक्रमण दर बढ़कर 10.21 प्रतिशत हुई।
-एक्टिव केसेस की संख्‍या बढ़कर 5,90,611 हुई। अब तक कुल 3 करोड़ 44 लाख 53 हजार 603 लोगों ने कोरोना को हराया।

09:14 AM, 9th Jan
कहां-कितने मामले
-महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 41,434 नए मामले सामने आए और 13 रोगियों की मौत हो गई। राज्य में ओमिक्रॉन के 133 नए मरीज मिले।
-बंगाल में Corona के 18 हजार से ज्यादा नए केस, 19 मरीजों की मौत
-तमिलनाडु में 10000 से ज्यादा कोरोना के नए मामले।
-उत्तरप्रदेश में Corona के 6411 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,29,870 हो गई।
-झारखंड में मुख्यमंत्री की पत्नी, उनके दोनों बच्चों, साली समेत कुल 5,081 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
-बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 4526 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 7,40,377 हो गए।
-हरियाणा में कोविड-19 के 3,541 नए मामले, 2 और मरीजों की मौत
-छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3455 नए मामले सामने आए, राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,20,811 हो गई।
-मध्यप्रदेश में Corona के 1572 नए मामले, 8 लाख के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या

09:13 AM, 9th Jan
-संसद में राजधानी दिल्ली स्थित संसद भवन में भी कोरोना विस्फोट हो गया है। यहां काम करने वाले कम से 400 कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर है। बीती 6 और 7 जनवरी के दरम्यान संसद में काम करने वाले कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 
ये भी पढ़ें
देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 1 लाख से ज्यादा मामले, पीएम मोदी ने बुलाई समीक्षा बैठक