• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 400 employees of parliament corona infected in Delhi
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जनवरी 2022 (09:56 IST)

कोरोना का कोहराम, दिल्ली में संसद के 400 कर्मचारी Corona संक्रमित

कोरोना का कोहराम, दिल्ली में संसद के 400 कर्मचारी Corona संक्रमित - 400 employees of parliament corona infected in Delhi
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) ने भारत में चौतरफा कोहराम मचाया हुआ है। राजधानी दिल्ली स्थित संसद भवन में में भी कोरोना विस्फोट हो गया है। यहां काम करने वाले कम से 400 कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर है। 
 
जानकारी के मुताबिक बीती 6 और 7 जनवरी के दरम्यान संसद में काम करने वाले कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनकी संख्या लगभग 400 बताई जा रही है। 
 
उल्लेखनीय है कि शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 20 हजार 181 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 1,526,979 हो गई है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी बढ़कर 19.6 हो गई है। 
आईसीयू बेड बढ़ाए जाएंगे : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि केजरीवाल सरकार ने अपने 14 अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए कुल 5650 कोविड बेड और 2075 आईसीयू बेड बढ़ाने का निर्णय लिया है।
हालात अभी सामान्य हैं, इसलिए दिल्ली सरकार अपनी पूरी तैयारी जोरशोर से कर रही है, ताकि हालात को बिगड़ने ही न दिया जाए। सरकार ने अपने 14 अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए कुल 5650 कोविड बेड और 2075 आईसीयू बेड बढ़ाने का निर्णय लिया है।
 
वीकेंड कर्फ्यू बेअसर : दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू लग चुका है। इसके बावजूद कोरोना मामलों में कमी देखने को नहीं मिली है। इसके उलट शनिवार को कोरोना के नए केस 20 हजार पार कर गए। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि वीकेंड कर्फ्यू का असर रविवार को देखने को मिल सकता है।