शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. PM Modi calls CoronaVirus review meeting
Written By
Last Updated : रविवार, 9 जनवरी 2022 (12:32 IST)

देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 1 लाख से ज्यादा मामले, पीएम मोदी ने बुलाई समीक्षा बैठक

देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 1 लाख से ज्यादा मामले, पीएम मोदी ने बुलाई समीक्षा बैठक - PM Modi calls CoronaVirus review meeting
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रविवार शाम एक उच्च स्तरीय बैठक में वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे। बैठक शाम साढ़े चार बजे शुरू होगी।
 
बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ ही ICMR के अधिकारियों के भी शामिल होने की संभावना है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,59,632 नए मामले सामने आए, जो पिछले 224 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है, जो करीब 197 दिन में सर्वाधिक है। देश में पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,83,790 हो गई है।
 
कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण के 552 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को देश इससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है। ओमीक्रोन के 3,623 मामलों में से 1,409 लोग या तो देश से बाहर चले गए हैं या स्वस्थ हो गए हैं।