Teachers Day Gift Ideas: बिना पैसे खर्च किए अपने टीचर को दें ये 6 बेहतरीन gifts
टीचर्स डे सभी बच्चों के लिए बेहद खास होता है। टीचर्स डे पर हर स्टूडेंट अपने टीचर को बेस्ट गिफ्ट देने का प्रयास करता है। ज्ञान से बड़ा कोई गिफ्ट नहीं होता है जो हर रोज़ हमारे टीचर हमें प्रदान करते हैं। इस एक दिन को खास बनाने के लिए आप अपने टीचर्स के लिए कई प्रयास कर सकते हैं। स्टूडेंट लाइफ में पॉकेट मनी बहुत कम होती है इसलिए आप बिना पैसे खर्च किए अपने टीचर को बेस्ट गिफ्ट दे सकते हैं। साथ ही कई स्कूल में टीचर्स डे पर महंगे गिफ्ट देना भी बच्चों को allow नहीं होता है। इन teachers day gift ideas के ज़रिए आप 1 रुपया खर्च किए बिना अपने टीचर के लिए बेहतरीन गिफ्ट तैयार कर सकते हैं।
टीचर्स डे गिफ्ट आइडियाज | teachers day gift ideas without money
1. स्पेशल डिश: आप स्कूल में अपने टीचर के लिए कोई स्पेशल डिश बना सकते हैं। अगर आप अपने हाटों से कोई अच्छी सी डिश बनाएंगे तो आपके टीचर को बहुत अच्छा लगेगा। गिफ्ट के र्रोप में आप केक, सैंडविच, पास्ता या टीचर की कोई भी फेवरेट डिश बनाकर दे सकते हैं।
2. कविता लिखें: किसी भी महंगी गिफ्ट से ज्यादा अनमोल सम्मान और अच्छे शब्द होते हैं। आप अपने टीचर के लिए छोटी सी कविता लिख सकते हैं। साथ ही आप क्लास में उस कविता को सबके सामने सुना भी सकते हैं। यह गिफ्ट आपके टीचर को काफी अच्छा लगेगा।
3. डिजिटल कार्ड: यह गिफ्ट आपके long distance teacher के लिए बेहतर है। अगर आप अपने टीचर से मिल नहीं सकते या आप उन्हें सोशल मीडिया के ज़रिए विश करना चाहते हैं तो आप डिजिटल कार्ड या template बना सकते हैं।
5. फूल: आप अपने टीचर को सुंदर से फूल भी दे सकते हैं। आपके घर के गार्डन से आप अपने टीचर को फूल दे सकते हैं। साथ ही पेपर की मदद से भी आप फूल बना सकते हैं। इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की ज़रूरत नहीं है। साथ ही आप फूलों का गुलदस्ता अपने हाथों से बनाकर दे सकते हैं।
6. स्पीच: वैसे तो अधिकतर स्कूल में टीचर्स डे पर स्पीच दी जाती है। आप भी एक प्रभावशाली स्पीच तैयार कर के अपने टीचर का आभार व्यक्त कर सकते हैं। स्पीच के ज़रिए आप इम्प्रैशन और कॉन्फिडेंस दोनों बढ़ा सकते हैं। साथ ही आपके टीचर को इस तरह के प्रयास काफी अच्छे लगेंगे।
Image Credit: Freepik