Teachers Day Card Ideas: टीचर के लिए ये 5 simple और creative ग्रीटिंग कार्ड
टीचर्स डे पर अपनी फेवरेट टीचर के लिए ग्रीटिंग कार्ड बनाने का मज़ा ही कुछ अलग होता है। हर स्टूडेंट अपने फेवरेट टीचर के लिए स्पेशल गिफ्ट या कार्ड तैयार करते हैं। वैसे तो विश्वभर में हर साल 5 अक्टूबर को इंटरनेशनल डे मनाया जाता है लेकिन भारत में हर साल 5 सितंबर को नेशनल टीचर डे मनाया जाता है। इस teachers day आप भी अपने फेवरेट टीचर के लिए ये स्पेशल ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं।
1. यह ग्रीटिंग कार्ड बेहद आसान है और आपको इसके लिए एक पतले कार्डबोर्ड की ज़रूरत होगी। कार्डबोर्ड की जगह आप मोटा पेपर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आप इसमें दो अलग कलर के पेपर का इस्तेमाल करें जिससे आपका कार्ड काफी क्रिएटिव दिखेगा।
2. अगर आप ग्रीटिंग कार्ड से कुछ हटकर देना चाहते हैं तो आप इस तरह का पेपर का गुलदस्ता दे सकते हैं। इसके अंदर आप एक पेन भी रख सकते हैं। यह काफी क्रिएटिव, अलग और क्यूट गिफ्ट है।
3. यह ग्रीटिंग कार्ड देखने में मुश्किल लेकिन बनाने में काफी आसान है। आप इसमें pearl sticker का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आप पेपर के फूलों की जगह कोई अलग डिजाइन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. इस तरह का ग्रीटिंग बनाना बहुत आसान है। आपको एक पेपर को बीच में से फोल्ड करना है। इसके बाद इसके एक हिस्से को दिल के शेप में काटना है। आप हार्ट शेप में किसी अलग कलर का पेपर भी लगा सकते हैं।
5. यह कार्ड बहुत क्यूट और क्रिएटिव है। आप सिर्फ इसका फ्रंट भी तैयार करके अपने टीचर को दे सकते हैं। इसके साथ ही आप फूलों की जगह earbuds का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image Credit: Social Media