• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. mumbai share market
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 अप्रैल 2019 (17:24 IST)

यस बैंक में बड़ी गिरावट से लुढ़का शेयर बाजार

यस बैंक में बड़ी गिरावट से लुढ़का शेयर बाजार - mumbai share market
मुंबई। निजी क्षेत्र के यस बैंक को 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 15 अरब रुपए से ज्यादा के नुकसान के कारण मंगलवार को उसके शेयर 29 प्रतिशत लुढ़क गए।
 
बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में शामिल यस बैंक के दबाव में बाजार में निवेश धारणा नकारात्मक रही और शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ।
 
सेंसेक्स 35.78 अंक यानी 0.09 प्रतिशत गिरकर 39,031.55 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.50 अंक यानी 0.06 प्रतिशत टूटकर 11,748.15 अंक पर रहा।
 
शुक्रवार शाम जारी परिणाम के अनुसार, पिछली तिमाही में यस बैंक को 1,506.64 करोड़ रुपए का शुद्ध नुकसान हुआ है। निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज तथा दूसरे कर्जदारों को दिए गए नए ऋण के एनपीए (गैर निष्पादित परिसंपत्ति) की श्रेणी में आने से उसे 3,661.70 करोड़ रुपए का प्रावधान करना पड़ा।
 
खराब वित्तीय परिणाम का असर मंगलवार को बाजार खुलते ही दिखा और यस बैंक के शेयर 29.23 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुए। एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस जैसी कंपनियों ने बाजार को संभालने की कोशिश की, जिससे बाजार की गिरावट कुछ कम हुई, लेकिन यह हरे निशान में नहीं लौट सका।
ये भी पढ़ें
उम्र 60 साल, बेखौफ पकड़े 5 लाख से ज्यादा सांप