• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. sensex surges 490 points
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 अप्रैल 2019 (19:07 IST)

तीन दिन की गिरावट के बाद उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 490 अंकों की बढ़त

तीन दिन की गिरावट के बाद उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 490 अंकों की बढ़त - sensex surges 490 points
मुंबई। तेल एवं गैस तथा ऊर्जा क्षेत्र के साथ ही अन्य दिग्गज एवं बड़ी कंपनियों में जबरदस्त लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार तीन दिन की गिरावट से उबरते हुए मंगलवार को करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 489.80 अंक यानी 1.27 प्रतिशत चढ़कर 39,054.68 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 150.20 अंक यानी 1.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,726.15 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों का 18 अप्रैल के बाद का उच्चतम स्तर है।
 
बीएसई में तेल एवं गैस समूह का सूचकांक सवा दो प्रतिशत से अधिक और ऊर्जा समूह का दो प्रतिशत की बढ़त में रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत छह महीने के उच्चतम स्तर से आज नीचे आई है। इससे घरेलू तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों में बढ़त रही। दूरसंचार समूह में करीब दो प्रतिशत तथा आईटी और टेक में लगभग डेढ़ फीसदी की तेजी रही।
 
सेंसेक्स में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर करीब साढ़े तीन प्रतिशत, ओएनजीसी के करीब तीन प्रतिशत और इंडसइंड बैंक के पौने तीन प्रतिशत चढ़े। टाटा मोटर्स के शेयर सवा तीन प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क गए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
व्यापम के आरोपी रहे किरार को कांग्रेस ने बनाया स्टार प्रचारक, बेटा अब भी फरार