गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro Kabaddi League
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 दिसंबर 2018 (23:50 IST)

बंगाल को धूल चटाकर यूपी प्रो कबड्डी लीग के प्लेऑफ में, चैंपियन पटना बाहर

बंगाल को धूल चटाकर यूपी प्रो कबड्डी लीग के प्लेऑफ में, चैंपियन पटना बाहर - Pro Kabaddi League
कोलकाता। यूपी योद्धा ने 'करो या मरो' के मुकाबले में गुरुवार को बंगाल वारियर्स को 41-25 से धूल चटाकर प्रो कबड्डी लीग के छठे संस्करण के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया। यूपी योद्धा की इस जीत से गत तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

 
पटना को कल गुजरात फार्च्यून जायंट्स से मिली हार का खामियाजा भुगतना पड़ा। पटना की हार के बाद यूपी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपना मुकाबला जीतना था और उसके योद्धाओं ने निर्णायक प्रदर्शन करते हुए बंगाल के खिलाफ शानदार जीत हासिल की।
 
यूपी टीम के 22 मैचों से 57 अंक रहे और वह जोन बी में तीसरे स्थान पर रहा। पटना की टीम 55 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहकर प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो गई।
 
यूपी की जीत में कप्तान रिशांक देवाडिगा ने नौ अंक बनाए जबकि श्रीकांत जाधव ने छह और नीतेश कुमार ने छह अंक बनाए। यूपी ने आधे समय तक 19-11 की बढ़त बनाकर मैच पर पकड़ बना ली थी, जिसे उन्होंने दूसरे हाफ में और मजबूत कर योद्धा की तरह प्लेऑफ में जगह बना ली। यूपी की आठ मैचों में यह आठवीं जीत और बंगाल की 22 मैचों में आठवीं हार रही।
 
जोन ए से गुजरात फार्च्यूनजायंट्स 93, यू मुम्बा 86 और दबंग दिल्ली 68 ने प्लेऑफ में जगह बनाई जबकि जोन बी से बेंगलुरु बुल्स 78, बंगाल वारियर्स 69 और यूपी योद्धा 57 ने प्लेऑफ में जगह बनाई।
 
इससे पहले बेंगलुरु ने अंतर जोन वाइल्ड कार्ड मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को 40-32 से हराया। बेंगलुरु की 22 मैचों में यह 13वीं जीत रही जबकि जयपुर की 22 मैचों में 13वीं हार रही और वह जोन ए में पांचवें स्थान पर रहा।
ये भी पढ़ें
मेलबर्न टेस्ट में दूसरी पारी में लड़खड़ाई टीम इंडिया, मैच में अब भी पलड़ा भारी