सावन का महीना 2023, कब से शुरू होगी कावड़ यात्रा
kavad yatra 2023 start date : 4 जुलाई 2023 से श्रावण मास प्रारंभ होने वाला है जो 31 अगस्त तक चलेगा। यानी पूरे 59 दिन का एक माह होगा। इस माह में कावड़ यात्रा 2023 प्रारंभ होती है। कावड़िये नदी, कुंड या पवित्र सरोवार से एक मटकी में जल भरकर किसी शिव मंदिर में ले जाकर शिवजी का जलाभिषेक करते हैं। संपूर्ण देशभर में कांवर यात्रा का आयोजन होता है। आओ जानते हैं कि यह यात्रा कब से प्रारंभ होगी।
कब चढ़ाया जाता है कावड़ का जल शिवलिंग पर : कावड़ियों द्वारा शिवजी पर जल सोमवार या शिव चतुर्दशी के दिन चढ़ाया जाता है। इसके साथ ही श्रावण मास की शिवरात्रि के समय सबसे अधिक जलाभिषेक होता है। श्रावण मास की शिवरात्रि 15 जुलाई को पड़ रही है।
कब से प्रारंभ हो रही है कावड़ यात्रा : हर जगह कावड़ यात्रा की शुरुआत अलग अलग समय पर होती है, क्योंकि उस पर स्थानीय परंपरा और जल कुंड से शिवलिंग की दूरी पर यात्रा की शुरआत निर्भर रहती है। कई जगहों पर कावड़ यात्रा 4 जुलाई से ही प्रारंभ होगी और कई जगहों पर श्रावण मास के पहले सोमवार से यात्रा प्रारंभ होगी। उल्लेखनीय है कि श्रावण मास के पंचक में यात्रा नहीं निकाली जाती है।