Gujarat Bridge Collapsed : गुजरात में फिर टूटा पुल, ट्रक समेत कई गाड़ियां नदी में गिरीं, 4 घायल
गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में भोगावो नदी पर बने एक पुराने पुल का हिस्सा रविवार शाम ढह गया। इसमें कम से कम 4 लोग घायल हो गए। अधिकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई, जब भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध के बावजूद 40 टन का एक डंपर वाधवान शहर के पास एक पंचायत रोड पर स्थित पुल को पार करने की कोशिश कर रहा था।
सुरेंद्रनगर के कलेक्टर के सी संपत ने कहा, एक डंपर और दो मोटरसाइकिल पुल पर थीं, जब इसका पहला स्लैब ढह गया, जिससे चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुल पर मौजूद डंपर और मोटरसाइकिल भोगावो नदी में गिर गईं।
संपत के अनुसार, पुल लगभग चार दशक पुराना था और इसकी देखरेख का जिम्मा राज्य सड़क एवं भवन विभाग के हाथ में था। उन्होंने बताया कि भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए एक चेतावनी बोर्ड लगाया गया था और पुल पर बैरिकेड लगे हुए थे।
संपत ने कहा, बैरिकेड के बावजूद 40 टन के एक डंपर ने पुल को पार करने की कोशिश की, जिससे इसका पहला स्लैब ढह गया। उन्होंने बताया कि नये पुल के निर्माण का अनुरोध पहले ही भेज दिया गया था। एजेंसियां