• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rain havoc in Gujarat, more than 11000 people sent to safe places
Written By
Last Modified: भरूच , सोमवार, 18 सितम्बर 2023 (21:33 IST)

गुजरात में बारिश का कहर, 11000 से ज्यादा को सुरक्षित स्थानों पर भेजा

गुजरात में बारिश का कहर, 11000 से ज्यादा को सुरक्षित स्थानों पर भेजा - Rain havoc in Gujarat, more than 11000 people sent to safe places
Heavy rain in Gujarat: गुजरात में रविवार से हो रही भारी बारिश के कारण वडोदरा, भरूच, नर्मदा, दाहोद, पंचमहल, आनंद और गांधीनगर जिलों के निचले इलाकों में रहने वाले 11 हजार 900 लोगों को आश्रय घरों में स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि 270 फंसे हुए नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
 
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने एक बयान में कहा कि गिरे हुए पेड़ों को हटाकर सड़कें साफ करने का काम जारी है। अधिकारियों के अनुसार, सरदार सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण जल स्तर 40 फुट तक बढ़ने के बाद पिछले दो दिनों में भरूच जिले में नर्मदा नदी के किनारे रहने वाले 6000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
 
भरूच शहर और तहसील के कई इलाके और अंकलेश्वर के कई इलाकों और गांवों में अब भी घुटनों तक पानी भरा है, हालांकि सोमवार सुबह से पानी का स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है।
 
गोल्डन ब्रिज पर नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर : भरूच जिला आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र (BDERC) के एक अधिकारी ने कहा कि अंकलेश्वर को भरूच से जोड़ने वाले ‘गोल्डन ब्रिज’ पर नर्मदा नदी का वर्तमान जल स्तर 37.72 फुट है, जो खतरे के निशान 28 फुट से लगभग 10 फुट ऊपर है। रविवार को सरदार सरोवर बांध (एसएसडी) से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण पुल पर नदी का जल स्तर 40 फुट तक पहुंच गया था।
 
भरूच शहर में डांडिया बाजार और अन्य क्षेत्र तथा अंकलेश्वर शहर तथा तालुका में कई मुहल्ले और गांव अब भी घुटनों तक पानी में डूबे हुए हैं। बीडीईआरसी अधिकारी ने कहा कि स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है क्योंकि पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है। गुजरात के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि वह प्रभावित जिलों के कलेक्टरों के साथ लगातार संपर्क में हैं।
 
मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ दोनों के 10-10 दलों की मदद से जहां भी जरूरत है वहां राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। कुल मिलाकर, वडोदरा, भरूच, नर्मदा, दाहोद, पंचमहल, आनंद और गांधीनगर जिलों के निचले इलाकों में रहने वाले लगभग 11 हजार 900 लोगों को आश्रय घरों में स्थानांतरित कर दिया गया।
 
270 नागरिकों को बचाया : उन्होंने कहा कि प्रशासन ने फंसे हुए 270 नागरिकों को बचाया, जबकि गिरे हुए पेड़ों को हटाकर सड़कें साफ करने का काम जारी है। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस बीच, सेना के जवानों ने 48 घंटे के अभियान के बाद वडोदरा जिले के कर्जन तालुका से गुजरने वाली नर्मदा नदी में एक छोटे से द्वीप पर फंसे 12 लोगों को बचाया।
 
इसमें कहा गया है कि 48 घंटे के बचाव अभियान के बाद, सेना के जवानों ने महिलाओं और बच्चों सहित इन 12 लोगों को नावों की मदद से सोमवार सुबह सफलतापूर्वक बचाया और किनारे पर लेकर आए।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि (सोमवार को) सुबह 8:30 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान अरवल्ली, महिसागर, पंचमहल और साबरकांठा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा हुई। आईएमडी ने सोमवार और मंगलवार को पूरे गुजरात में कई स्थानों पर 'हल्की से मध्यम' बारिश की भविष्यवाणी की है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
 
ये भी पढ़ें
मैं मुर्गी और बकरी चोर...फिर भी पड़ती है IT की रेड, आजम का छलका दर्द