आतंकियों ने किया पूर्व विधायक के घर पर ग्रेनेड हमला
श्रीनगर। आतंकियों ने रविवार को कश्मीर में 2 महिलाओं को गोली मार दी जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच आतंकियों ने नेकां के एक पूर्व विधायक के घर पर ग्रेनेड से भी हमला किया।
आतंकियों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के त्राल के सीर गांव में 2 महिलाओं को गोली मार दी जिनमें से 1 महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी घायल हो गई है।
पुलिस के मुताबिक मृत महिला की पहचान यास्मिन के रूप में हुई है। वह खोनमोह की रहने वाली थी, वहीं घायल महिला की पहचान सीर त्राल निवासी रूबी के रूप में हुई है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है, सर्च ऑपरेशन जारी है।
ग्रेनेड हमला : पुलवामा में आतंकियों ने नेशनल कांफ्रेंस के एक नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला किया है। बताया जा रहा है कि नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व विधायक गुलाम नबी भट्ट के त्राल स्थित घर पर ये हमला हुआ है, हालांकि मामले की पूरी जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाई है।
सीआरपीएफ ने बताया है कि 180 बटालियन के 1 जवान को पूर्व विधायक की सुरक्षा को लेकर घर पर तैनात किया गया है। इस हमले में सीआरपीएफ का 1 एएसआई भी घायल हुआ है जिसके बाएं हाथ में चोट आई है। इसके अलावा अब तक किसी तरह के हताहत होने की खबर नहीं आई है।