कूपवाड़ा में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कूपवाड़ा जिले में रविवार रविवार सुबह आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 1 आतंकी की मौत हो गई है जबकि 2 अन्य आतंकियों के छिपे होने की खबर है। सुरक्षा बल उनकी तलाश कर रहे हैं।
जानकारी मिली है कि सुरक्षा बलों को कूपवाड़ा जिले की हंदवाड़ा तहसील के वाडीपोरा के हाजिन में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इस खबर पर कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में उस जगह को घेर लिया और आतंकियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन आतंकियों ने आत्मसमर्पण करने की बजाय सुरक्षाबलों पर हमला बोल दिया।
इसके बाद सुरक्षा बलों की तरफ से भी फायरिंग शुरू हो गई। इसी जवाबी फायरिंग में 1 आतंकी की मौत हो गई। अभी भी उस जगह पर सुरक्षा बलों की 1 अन्य आतंकी से मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षा बलों को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक अभी भी हाजिन कूपवाड़ा क्षेत्र में 2 अन्य आतंकियों के छिपे होने की खबर है। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।
सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ऊपर हाल ही में कड़ी कार्रवाई की है। इसकी वजह से मुठभेड़ में कई शीर्ष आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। सेना का यह अभियान अभी भी जारी है। सेना की इसी कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमले तेज कर दिए हैं।
सुरक्षा बलों की सीधी कार्रवाई में लश्कर-ए-तोइबा के कई शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। इससे जम्मू-कश्मीर में आतंक की तेजी में कमी आई है। इसी बीच खबर है कि लश्कर की कमान एक नए आतंकी के हाथ सौंप दी गई है। सुरक्षा बल इसकी तलाश में लगे हैं। सुरक्षा बलों का कहना है कि इस आतंकी को भी शीघ्र ही मार गिराया जाएगा।