शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Supriya Shrinate's statement on Odisha incident
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (19:23 IST)

ओडिशा की घटना पर प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ें, महिला आयोग संज्ञान ले : सुप्रिया श्रीनेत

ओडिशा की घटना पर प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ें, महिला आयोग संज्ञान ले : सुप्रिया श्रीनेत - Supriya Shrinate's statement on Odisha incident
Supriya Shrinate's statement on Odisha incident : कांग्रेस ने ओडिशा के एक थाने में एक सैन्य अधिकारी पर कथित हमले और उसकी मंगेतर के साथ यौन दुर्व्यवहार की घटना को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और दावा किया कि भाजपा की डबल इंजन सरकारों में रक्षक भक्षक बन जाते हैं। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस पर चुप्पी तोड़नी चाहिए और महिला आयोग को भी इसका संज्ञान लेना चाहिए।
 
ओडिशा पुलिस ने बुधवार को भुवनेश्वर के भरतपुर पुलिस थाने में एक सैन्य अधिकारी पर कथित हमले और उसकी मंगेतर के साथ यौन दुर्व्यवहार के सिलसिले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। सुप्रिया ने कहा, ये सब उस ओडिशा में हो रहा है, जहां भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे हुए हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण की बातें करते हैं।
उन्होंने कहा, पीड़ित महिला खुद एक वकील होने के साथ ही भारतीय सेना के अधिकारी की मंगेतर हैं, जो सिख रेजिमेंट में मेजर हैं। यह देश सिख रेजिमेंट की सेवा का ऋण ऐसे चुका रहा है? कांग्रेस नेता का कहना था, पुलिस को देखकर जिन अपराधियों की रुह कांप जानी चाहिए, वही पुलिस वाले मदद मांगने गई महिला का यौन शोषण करते हैं। ऐसे में महिलाएं कहां सुरक्षित हैं?
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, आखिर ऐसा क्यों है कि जहां भाजपा की डबल इंजन सरकार बनती है, वहां रक्षक.. भक्षक बन जाता है? नरेन्द्र मोदी दौड़-दौड़कर पार्टी का प्रचार करेंगे, लेकिन इन मामलों में वे और भाजपा की महिला मंत्रियों के मुंह से एक शब्द नहीं निकलेगा।
सुप्रिया ने कहा, हमारी मांग है कि महिला सुरक्षा प्राथमिकता बनाई जाए, महिला विरोधी अपराधों पर नरेन्द्र मोदी चुप्पी तोड़ें और महिला आयोग इस मामले का संज्ञान ले। ये मानवाधिकार का मामला है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?