• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pranab Mukherjee in Deep koma
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 अगस्त 2020 (13:55 IST)

प्रणब मुखर्जी अब भी गहरे कोमा में : अस्पताल

प्रणब मुखर्जी अब भी गहरे कोमा में : अस्पताल - Pranab Mukherjee in Deep koma
नई दिल्ली। सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब भी गहरे कोमा में हैं और जीवनरक्षण प्रणाली पर ही हैं।
 
मुखर्जी (84) का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं। पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। इसके बाद उनके फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया और इसका भी इलाज किया जा रहा है।
 
अस्पताल ने बताया कि मुखर्जी को जब भर्ती कराया गया था, तब ही कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी।
 
अस्पताल ने एक बयान में कहा, 'प्रणब मुखर्जी का फेफड़ों में संक्रमण का इलाज जारी है। कल से उनके गुर्दे में भी थोड़ी दिक्कत आ रही है। वह अब भी गहरे कोमा में है और जीवनरक्षक प्रणाली पर ही हैं।' (भाषा)