पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में मामूली सुधार, अभी भी वेंटिलेटर पर
नई दिल्ली। पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की हालत में आज मामूली सुधार हुआ है।
मुखर्जी का सेना के रिसर्च एंड रैफरल अस्पताल में गत 10 अगस्त से उपचार चल रहा है। अस्पताल ने बुधवार को कहा था कि मुखर्जी के फेफड़े में संक्रमण हो गया है और उनकी स्थिति पहले की तुलना में कुछ बिगड़ी है।
अस्पताल की ओर से आज जारी बुलेटिन में कहा गया है कि मुखर्जी के श्वसन तंत्र में मामूली सुधार हुआ है, लेकिन वे अभी भी वेंटीलेटर पर ही हैं। उनके चिकित्सकीय मानक स्थिर हैं और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर निरंतर नजर रखे हुए है।
84 साल के मुखर्जी के मस्तिष्क में खून का थक्का जम गया था जिसे हटाने के लिए पिछले दिनों उनका ऑपरेशन किया गया था। पूर्व राष्ट्रपति को कोरोनावायरस संक्रमित भी पाया गया था। (वार्ता)