पूनम गुप्ता बनीं RBI की डिप्टी गवर्नर, सरकार ने 3 साल के लिए किया नियुक्त
वर्तमान में गुप्ता एनसीएईआर की महानिदेशक हैं। वे प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य और 16वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की संयोजक भी हैं।
Poonam Gupta becomes deputy governor of RBI: सरकार ने प्रतिष्ठित शोध संस्थान नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लॉयड इकॉनॉमिक रिसर्च (NCAER) की महानिदेशक पूनम गुप्ता को 3 साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। माइकल देबव्रत पात्रा के जनवरी में पद छोड़ने के बाद आरबीआई में डिप्टी गवर्नर का पद खाली हो गया था।
ALSO READ: ATM से रुपए निकलना हुआ महंगा, जान लीजिए RBI का नया नियम वरना पड़ेगा पछताना
3 साल के लिए मंजूरी दी : सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने गुप्ता की आरबीआई में डिप्टी गवर्नर पद पर नियुक्ति को उनके कार्यभार संभालने की तारीख से 3 साल के लिए मंजूरी दी है। वर्तमान में गुप्ता एनसीएईआर की महानिदेशक हैं। वे प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य और 16वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की संयोजक भी हैं। वॉशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक में लगभग दो दशक तक वरिष्ठ पदों पर काम करने के बाद वे 2021 में एनसीएईआर में शामिल हुईं।
ALSO READ: LIC ने RBI से 100 साल के सरकारी bonds पेश करने का किया अनुरोध
गुप्ता के पास अमेरिका के मैरीलैंड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नात्कोत्तर डिग्री और पीएचडी तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र पर पीएचडी के लिए 1998 में एक्जिम बैंक पुरस्कार जीता था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta