शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. What did Maulana Kokab Mujtaba say on the Waqf Bill
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 (16:03 IST)

वक्फ बिल पर क्या बोले मौलाना कोकब मुजतबा? क्या मुस्लिम नेताओं को रास आएगा बयान

Waqf bill passed in Lok Sabha
Maulana Kokab Mujtaba say on Waqf Bill: संसद में वक्फ बिल पर जारी बहस के बीच मौलाना कोकब मुजतबा ने कहा कि भारत में 20 करोड़ से ज्यादा मुसलमान हैं, लेकिन वक्फ संशोधन बिल का विरोध कुछ ही लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल का चंद लोग ही विरोध कर रहे हैं। ये सब धांधली करने वाले और भूमाफिया टाइप के लोग हैं। मौलाना मुजतबा  ने कहा कि भारत में 20 करोड़ मुसलमान हैं। वे न तो वक्फ को जानते हैं और न ही वे वक्फ में मुतवल्ली। न ही उन्होंने वक्फ का फायदा उठाया है। उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्तियों पर बड़ी-बड़ी शख्सियतें और धर्मगुरु काबिज हैं। ALSO READ: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर क्या बोलीं सोनिया गांधी
 
वक्फ की धांधलियां सामने आएं : उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से चर्चा चल रही कि मुसलमान पूरे तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं। मौलाना ने कहा कि बिल पास हो या न हो, लेकिन वक्फ में जो लंबे समय से धांधलियां हो रही हैं, उन्हें सामने आना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओलेमा फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने पूरे भारत से बिल के समर्थन में आवाज उठाई और इसे पास करने की मांग की है। ALSO READ: वक्फ संशोधन बिल के जरिए क्या पसमांदा मुसलमान भाजपा के लिए बनेगा गेमचेंजर?
 
मोदी सरकार की तारीफ : मौलाना कोकब ने कहा कि  2014 में जो सरकार आई है, वह पिछली कमियों को दूर करने के लिए काम कर रही है। जो लोग भ्रष्टाचार करते हैं और माफियागिरी करते हैं, उन्हें यह सरकार अच्छी नहीं लग रही है। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल भारत के विकास, गरीबों के विकास, शिक्षा, समाज सुधार और देश की बेहतरी के लिए लाया गया है।
मौलाना ने कहा कि जो लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं, उनकी जांच की जानी चाहिए। यह भी देखा जाना चाहिए कि इस तरह के लोग कब-कब वक्फ में तुलवल्ली रहे और इन्होंने कौन-कौनसी संपत्तियां बेची हैं। अगर इनकी जांच होगी तो इनमें भू‍माफिया ही सामने आएंगे। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
सांसद हुसैन का आरोप, चुनाव में बहुमत नहीं मिलने के कारण वक्फ विधेयक लेकर आई बीजेपी