• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi air pollution
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (07:41 IST)

वायू प्रदूषण ने फिर बढ़ाई दिल्ली की परेशानी

वायू प्रदूषण ने फिर बढ़ाई दिल्ली की परेशानी - Delhi air pollution
नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले दिन की तुलना में आसमान साफ रहने के एक दिन बाद राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक फिर से घटकर 'खराब' के स्तर पर पहुंच गया।
 
हवा के कारण गुरुवार को आकाश की धुंध साफ हो गई थी, जिससे राजधानी दिल्ली के वासियों को थोड़ी राहत महसूस हुई थी। इस दिन राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ स्तर का 194 दर्ज किया गया था। हालांकि दिल्ली में शुक्रवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 500 के पैमाने पर 217 रहा, जो ‘खराब’ के रूप में वर्गीकृत है।
 
उल्लेखनीय है कि 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही। राजधानी में विषाक्त स्मॉग से आम जनजीवन और यहां तक कि दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में भारत-श्रीलंका का क्रिकेट टेस्ट मैच भी बाधित रहा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
खुशखबर, गंगासागर जाने वालों का पांच लाख का बीमा