• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji Trophy Match, Madhya Pradesh cricket team
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (00:36 IST)

रणजी ट्रॉफी : कुणाल, ध्रुव के अर्धशतकों ने दिल्ली को संभाला

रणजी ट्रॉफी : कुणाल, ध्रुव के अर्धशतकों ने दिल्ली को संभाला - Ranji Trophy Match, Madhya Pradesh cricket team
विजयवाड़ा। कुणाल चंदीला (नाबाद 73) और ध्रुव शौरी (78) की अर्धशतकीय पारियों से दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को दिन की समाप्ति तक मध्यप्रदेश के खिलाफ अपनी स्थिति को संभालते हुए दो विकेट पर 180 रन बना लिए।
 
 
दिल्ली ने दिन का खेल समाप्त होने तक 51 ओवर में दो विकेट पर 180 रन बना लिए हैं और वह मध्यप्रदेश के स्कोर से 158 रन पीछे है तथा उसके आठ विकेट सुरक्षित हैं। ओपनर गौतम गंभीर (6) पारी की तीसरी ही गेंद पर सस्ते में आउट हो गए, जिसके बाद चंदीला ने 154 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाकर नाबाद 73 रन की पारी खेली। ध्रुव शौरी ने 120 गेंदों में 10 चौके लगाकर 78 रन बनाए।
 
ध्रुव ने दूसरे विकेट के लिए चंदीला के साथ 145 रन की साझेदारी कर दिल्ली की स्थिति को संभाल लिया। फिलहाल चंदीला के साथ नीतीश राणा (17) क्रीज पर हैं। मध्‍यप्रदेश की ओर से ईश्वर पांडे ने गंभीर और शौरी को अंकित शर्मा ने आउट किया। इससे पहले मध्यप्रदेश ने अपनी पहली पारी में मध्यक्रम के बल्लेबाज़ हरप्रीत सिंह (नाबाद 107) के बेहतरीन शतक से 124.1 ओवर में 338 रन का स्कोर बनाया। सुबह मध्‍यप्रदेश ने पारी की शुरुआत कल के छह विकेट पर 223 रन से आगे की थी।
 
 
कल के नाबाद बल्लेबाज़ हरप्रीत (47) और पुनीत दाते (8) ने पारी को आगे बढ़ाया और 73 रन जोड़े। दाते ने 35 रन बनाए, जबकि हरप्रीत ने 200 गेंदों में 15 चौके लगाकर 107 रन बनाए और दूसरे दिन मैदान से नाबाद लौटे। मध्‍यप्रदेश ने बाकी के छह विकेट 72 रन पर गंवाए। दिल्ली की ओर से मनन शर्मा ने 15.1 ओवर में 46 रन पर सर्वाधिक चार विकेट और विकास मिश्रा ने 58 रन पर तीन विकेट निकाले। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रणजी ट्रॉफी : कर्नाटक को मुंबई पर मजबूत बढ़त