गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. clothes prepared from plastic bottles
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (15:01 IST)

बड़ी खबर, प्लास्टिक की बोतलों से तैयार हो रहे हैं कपड़े

बड़ी खबर, प्लास्टिक की बोतलों से तैयार हो रहे हैं कपड़े - clothes prepared from plastic bottles
नई दिल्ली। सरकार पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के लिए पॉलिथीन बैग की जगह जूट बैग के इस्तेमाल और प्लास्टिक की पुरानी बोतलों से कपड़े के उत्पादन को बढ़ावा दे रही है।
 
कपड़ा राज्यमंत्री अजय टमटा ने बुधवार को यहां बताया कि सुविधा के लिए लोग कपड़े के परंपरागत झोले की जगह सामान की खरीद के लिए पॉलिथीन बैग का उपयोग करते हैं जिससे बड़े पैमाने पर पर्यावरण प्रदूषण होता है।
 
उन्होंने बताया कि पॉलिथीन बैग का इस्तेमाल रोकने के लिए दूध उत्पाद और घरेलू उपयोग की वस्तुओं को उपलब्ध कराने वाली मदर डेयरी और सफल स्टोर पर जूट के बैग बेचे जा रहे हैं। इसकी कीमत 27 रुपए प्रति बैग है। ये बैग भारतीय जूट निगम उपलब्ध करा रहा  है।
 
उन्होंने बताया कि अलग-अलग तरह के उपयोग के लिए राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान ने 100 तरह के बैग का डिजाइन तैयार किया है। देश में काफी मात्रा में जूट उपलब्ध है जिसके उत्पाद से प्रदूषण की समस्या का काफी हद तक समाधान किया जा सकता है और किसानों की आय को भी बढ़ाया जा सकता है। 
 
टमटा ने कहा कि पानी के लिए उपयोग किए जाने वाली प्लास्टिक की बोतलों से बड़े पैमाने पर पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है। इन बोतलों से उत्तराखंड के रुद्रपुर में कपड़ा तैयार किया जा रहा है। प्लास्टिक की बोतलों से तैयार धागे से बनी साड़ी बेहद खूबसूरत होती है।
 
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि नेशनल टेक्सटाइल कॉर्पोरेशन की 23 मिलों में से  केवल 4 मुनाफा कमा रही हैं जिनमें केरल, अहमदाबाद और कोयंबटूर की मिलें शामिल हैं तथा अन्य मिलों को मुनाफे में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। घाटे वाली मिलों में पुरानी प्रौद्योगिकी को बदलने के प्रयास किए जा रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने गत 1 से 15 मार्च तक पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया और इस दौरान लोगों को अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। (वार्ता)