गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ravi shanker Prasad attacks Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (13:47 IST)

डेटा लीक मामले में रविशंकर प्रसाद बोले, माफी मांगें राहुल

डेटा लीक मामले में रविशंकर प्रसाद बोले, माफी मांगें राहुल - Ravi shanker Prasad attacks Rahul Gandhi
नई दिल्ली। केन्द्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चुनाव परिणाम को प्रभावित करने के लिए कैम्ब्रिज एनालिटिका से मिली जानकारी का कथित रूप से इस्तेमाल करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा है। 
 
प्रसाद ने कहा कि ईमानदारी की मांग यह है कि वह भविष्य में मतदाताओं को गलत तरीके से प्रभावित करने का प्रयास नहीं करेंगे।
 
प्रसाद ने ट्वीट किया है कि चुनावों को प्रभावित करने में कैम्ब्रिज एनालिटिका की भूमिका स्पष्ट है और फेसबुक ने आश्वास दिया है कि वह इसे रोकेगी और भारत में चुनाव की शुचिता बनाए रखेगी।
 
कैम्ब्रिज एनालिटिका कांड में उपयोक्ताओं की निजी जानकारी सुरक्षित रखने में असफल रहने के लिए फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग की माफी का हवाला देते हुए प्रसाद ने कहा कि ईमानदारी की मांग यह है कि राहुल गांधी माफी मांगें और वादा करें कि वह भविष्य में गलत तरीके से मतदाताओं को प्रभवित नहीं करेंगे और समाज को नहीं बांटेंगे।
 
गौरतलब है कि जुकरबर्ग ने पिछले सप्ताह यह स्वीकार किया था कि करीब 8.7 करोड़ फेसबुक उपयोक्ताओं की निजी जानकारी ब्रिटिश कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ गलत तरीके से साझा की गई है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पंजाब और हरियाणा में बारिश, किसान चिंतित