भोपाल के भाजपा प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे शिवराज
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे।
चौहान शुक्रवार को यहां स्थानीय कर्फ्यू वाली माताजी के मंदिर में सभी प्रत्याशियों के साथ पूजा-अर्चना करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा मंदिर में आशीर्वाद लेकर अपने चुनावी अभियान का आगाज कर रही है। भोपाल के सातों प्रत्याशी मां का आशीर्वाद लेने आए हैं। शुक्रवार को सभी जिलों में पार्टी के प्रत्याशी नामांकन भर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में विकास कार्य किए हैं। कांग्रेस ने प्रदेश को बीमारु छोड़ा था, उस बीमारु प्रदेश को भाजपा ने पहले विकासशील और अब विकसित बनाया है। अब पार्टी अपने प्रदेश को समृद्ध बनाने के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है तथा उन्हें विकास और जनकल्याण के एजेंडे पर पूरा विश्वास है।
भोपाल में 7 विधानसभा सीटें भोपाल उत्तर, मध्य, दक्षिण-पश्चिम, गोविंदपुरा, नरेला, हुजूर और बैरसिया हैं। पार्टी ने यहां से क्रमश: फातिमा सिद्दीकी, सुरेंद्र नाथ सिंह, उमाशंकर गुप्ता, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा और विष्णु खत्री को प्रत्याशी बनाया है। (वार्ता)