• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Madhya Pradesh Assembly Elections 2018
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 नवंबर 2018 (13:25 IST)

टिकट कटने से भूरिया हुए नाराज, समर्थकों के साथ पहुंचे सीएम हाउस

टिकट कटने से भूरिया हुए नाराज, समर्थकों के साथ पहुंचे सीएम हाउस - Madhya Pradesh Assembly Elections 2018
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की शुक्रवार को सूची जारी होने के साथ ही पार्टी में बगावत के स्वर तेज हो गए हैं।


इसी क्रम में सरदारपुरा विधायक वेलसिंह भूरिया सुबह अपने समर्थकों के साथ यहां स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंच गए। इस सीट से इस बार संजय बघेल को टिकट दिया गया है। इस अवसर पर भूरिया के समर्थकों ने दावा किया कि इस फैसले से पार्टी की हार होगी।

उन्होंने कहा कि भूरिया की क्षेत्र में लोकप्रियता है और सूची में उनका नाम नहीं होने से कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। पार्टी ने शुक्रवार को 177 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। कल जारी हुई इस सूची में तीन मंत्रियों के टिकट कटने के साथ लगभग तीन दर्जन सीटों पर चेहरे बदल दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें
बिहार में ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का शव पेड़ पर टंगा मिलने से सनसनी