• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Katni woman leader blames bjp
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : रविवार, 18 नवंबर 2018 (12:37 IST)

महिला नेता का सनसनीखेज आरोप, BJP को बताया दौलत और औरत की पार्टी

महिला नेता का सनसनीखेज आरोप, BJP को बताया दौलत और औरत की पार्टी - Katni woman leader blames bjp
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव के समय अब नेताओं ने अपने बयानों में सियासी मर्यादा ताक पर रख दी है। कांग्रेस हो या भाजपा, दोनों ही पार्टी के नेता अब एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने लगे हैं।
 
ऐसा ही एक सनसनीखेज आरोप कटनी में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुईं जिला पंचायत सदस्य विद्या पटेल ने भाजपा नेताओं पर लगाया है। कटनी के बहोरीबंद से जिला पंचायत सदस्य और टिकट की दावेदार रहीं भाजपा नेता विद्या पटेल अपने समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सामने कांग्रेस में शामिल हो गईं।
 
कांग्रेस में शामिल होते ही विद्या पटेल ने भाजपा पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा औरत और दौलत की पार्टी बनकर रह गई है। विद्या पटेल ने कहा कि अगर इस पार्टी में आगे बढ़ना है तो या तो अपनी औरत दो या दौलत दो।
 
विद्या पटेल ने खुद अपना उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने कभी समझौता नहीं किया। इसके चलते ही वे आगे नहीं बढ़ सकीं। विद्या पटेल ने लोगों से कहा कि अगर आप अपना भला चाहते हो तो भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल  हो।
 
ऐसा नहीं है कि विद्या पटेल का भाजपा से मोहभंग हो गया है। विद्या पटेल बहोरीबंद में भाजपा की बड़ी नेता हैं और वे टिकट की दावेदार थीं। पार्टी ने इस सीट पर प्रणय पांडे को टिकट देकर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा। इसके बाद से ही विद्या पटेल पार्टी से नाराज चल रही थीं। शनिवार को कटनी पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के सामने विद्या पटेल कांग्रेस में शामिल हो गईं।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, अमृतसर के निरंकारी भवन में धमाका, 3 की मौत, बाइक से आए थे हमलावर