विधानसभा चुनाव में भाजपा फिर उन्हीं मुख्यमंत्री चेहरों के साथ उतरेगी मैदान में
भारतीय जनता पार्टी फिर उन्हीं चेहरों के साथ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 2018 में होने वाले चुनावों में उतरने को तैयार है। पार्टी के दो वरिष्ठ नेता दवारा इस बात की पुष्टि की गई है। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ में रमन सिंह और राजस्थान में वसुंधरा राजे अभी अपने-अपने प्रदेशों में मुख्यमंत्री पद पर नियुक्त हैं और बीजेपी 2018 में होने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री पद का दावेदार भी इन्हें ही घोषित करने वाली है।
कहा जा रहा है की बीजेपी इन्हीं चेहरों पर फिर भरोसा कर रही है क्योंकि ये चेहरे अपने-अपने राज्यों में विश्वसनीय हैं और इनसे बेहतर उम्मीदवार भाजपा को कोई और फिलहाल अभी तो नहीं मिल सकता। साथ ही बीजेपी चुनाव नज़दीक होने की वजह से किसी भी प्रकार का खतरा मोल नहीं लेना चाहती। राजस्थान में चुनाव की जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के कंधों पर है।
राजस्थान में शाह पूरी तरह से काम में जुटने को तैयार हैं। वहीं मध्य प्रदेश में चौहान जानेमाने नेता हैं, साथ ही वे जनता से भी जुड़े हुए हैं और पार्टी उनके द्वारा किए गए काम को नकार नहीं सकती। रमन सिंह छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद पर लम्बे समय से बने हुए हैं (2003 से लेकर आज तक)। पार्टी की तरफ से अभी किसी और उम्मीदवार का नाम सामने नहीं आया है।