मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. oath taking ceremony of kamalnath
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 दिसंबर 2018 (10:23 IST)

कमलनाथ के शपथ ग्रहण पर हिन्दुत्व की झलक, कार्यकर्ताओं ने लगाए हनुमान भक्त कमलनाथ के पोस्टर-होर्डिंग

कमलनाथ के शपथ ग्रहण पर हिन्दुत्व की झलक, कार्यकर्ताओं ने लगाए हनुमान भक्त कमलनाथ के पोस्टर-होर्डिंग - oath taking ceremony of kamalnath
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जोर-शोर से हिन्दुत्व का मुद्दा उठाया था, वहीं अब जब सूबे में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है तब कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ को 'हनुमान भक्त' बताकर बधाई दी।
 
भोपाल में शपथ ग्रहण समारोह स्थल के आसपास कई ऐसे होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को शिवभक्त और कमलनाथ को हनुमान भक्त बताते हुए मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी है।
 
सूबे के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ को हनुमान भक्त के तौर पर जाना जाता है। कमलनाथ ने अपने गृहनगर छिंदवाड़ा में हनुमानजी के एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया है, जहां हर साल वे विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले कमलनाथ ने भोपाल के नेवरी मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर प्रदेश के विकास की कामना की।
ये भी पढ़ें
राहुल के भरोसेमंद अशोक गहलोत को तीसरी बार मिली है राजस्थान की कमान, मंच पर दिखी विपक्षी ताकत