• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. Ashwini Vaishnav's statement regarding rail projects in Indore
Written By
Last Modified: इंदौर (मध्यप्रदेश) , शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (23:37 IST)

इंदौर बनेगा रेलवे का बड़ा केंद्र, हजारों करोड़ की परियोजनाओं पर चल रहा काम

Ashwini Vaishnav
Rail Project in Indore : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर को हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं से रेलवे का बड़ा केंद्र बनाया जा रहा है।
 
वैष्णव ने इंदौर-2 से भारतीय जनता पार्टी के विधायक और मौजूद विधानसभा चुनावों में इस सीट से पार्टी के उम्मीदवार रमेश मेंदोला के मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान यह बात कही। रेलमंत्री ने बताया कि इंदौर को रेलवे का बड़ा केंद्र बनाने के लिए शहर की छह दिशाओं में नई रेल लाइन बिछाने, रेल लाइन के दोहरीकरण और आमान परिवर्तन की हजारों करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजनाओं पर काम चल रहा है।
 
उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं में रतलाम-इंदौर-महू-खंडवा-अकोला रेल लाइन, इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन, इंदौर-दाहोद रेल लाइन और इंदौर-जबलपुर रेल लाइन की परियोजनाएं शामिल हैं। वैष्णव ने बताया कि इंदौर के मुख्य रेलवे स्टेशन और लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के साथ ही मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल की परियोजनाओं पर भी काम जारी है।
 
भाजपा ने वैष्णव को राज्य में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सह प्रभारी बनाया है। वैष्णव ने दावा किया कि सूबे के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा के प्रचंड बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाने की खबर आ रही है। (भाषा) Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
दिल्ली NCR समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके