Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर ऐसे सजाएं कान्हा का झूला, निखर जाएगी लड्डू गोपाल की छवि
कन्हैया के झूले की सजावट के लिए आजमाएँ ये तरीके
krishna jhula decoration at home
Krishna jhula decoration tips: जन्माष्टमी के दिन लोग भगवान कृष्ण को सजाने और उनका स्वागत करने के लिए घर की सजावट करते हैं। ऐसे में आप चाहें तो जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल का झूला काफी खास तरीके से सजा सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे लड्डू गोपाल के झूला को खूबसूरत तरीके से सजाया जा सकता है।
ALSO READ: Krishna Janmashtami wishes 2024: कान्हा के जन्मोत्सव पर अपनों को दें बधाई , भेजें ये सुंदर मैसेज और कैप्शन
कपड़ों से सजावट
सबसे पहले आप झूले पर कपड़ों से सजावट शुरू करें। झूले के दोनों किनारों पर साटन या रंगीन चुनरी बांधें। यह देखने में काफी खूबसूरत लगता है। अगर आपके पास गोल्डन बॉर्डर वाली चुनरी है, तो उसे सजावट के लिए इस्तेमाल करना सबसे अच्छा रहेगा।
फूलों का इस्तेमाल
फूलों का इस्तेमाल करके भी आप चाहे तो अपने घर में मौजूद लड्डू गोपाल के झूला को सजा सकती है। आप झूले के चारों ओर ताजे फूलों की माला लगा सकते हैं। गुलाब, गेंदा, चमेली, या किसी अन्य फूल का भी आप इस्तेमाल सजावट के लिए कर सकती हैं।
मोतियों की माला
मोतियों की माला देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है। ऐसे में आप चाहे तो झूले के चारों ओर मोतियों की माला लटकाए और बीच-बीच में साटन रिबन बांधें। इससे सजावट और भी प्यारी दिखेगी। आप चाहें तो रंगीन लाइट्स का भी इस्तेमाल सजावट के लिए कर सकती हैं।