Highlights
कैसे मनाएं जन्माष्टमी पर्व।
जन्माष्टमी पर झांकी कैसे कैसे सजाएं।
जन्माष्टमी पर घर के पूजा स्थल को कैसे करें डेकोरेट
janmashtami 2024 : वर्ष 2024 में दिन सोमवार, 26 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्व या कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। पूरा देश इस शुभ अवसर पर लड्डू गोपाल, बाल कृष्ण की भक्ति में लीन रहता है। इस अवसर पर घर के पूजा स्थल को सजाने का काफी महत्व होता है। यदि आपके पास भगवान का सिंहासन नहीं हैं तो आप बाजार से एक सुंदर-सा सिंहासन खरीदकर इस पर्व के आनंद को दोगुना कर सकते हैं या ऑनलाइन ऑर्डर करके भी मंगवा सकते हैं।
हिन्दू धर्म अनुसार के अधिकतर घरों में यह पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। यदि आप भी अपने घर पर ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी को मनाने की सोच रहे हैं तो ये झांकी सजाने के खास आइडियाज आपके काफी काम आ सकते हैं और आप परिवारजनों के साथ बड़े ही धूमधाम से इस पर्व को मना सकते हैं, बस सबसे जरूरी है जन्माष्टमी के अवसर पर झांकी को खूबसूरत तरीके से सजाना।
तो देर किस बात कि आप भी ऐसे सजाएं जन्माष्टमी पर झांकी। आइए जानते हैं काम की बातें...
- इन दिनों महंगाई ने सबकी कमर तोड़ दी है। ऐसे समय में अगर आप सोना अथवा चांदी का सिंहासन नहीं खरीद पा रहे हैं तो निराश न हो, इस बार लेटेस्ट ट्रेंड में काफी नए सिंहासन बाजार में उपलब्ध हैं, जिसमें गोल्ड प्लेटेड, लकड़ी से निर्मित वुडन के सुंदर-सुंदर सिंहासन उपलब्ध हैं, आप उन्हें खरीदकर अपनी जन्माष्टमी को बेहतरीन बना सकते हैं।
- इन दिनों बाजार में मेटल हैंडीक्राफ्ट झूले, वुडन के झूले, आर्टिफिशियल फूलों से सजाए गए फ्लावर डेकोरेटेड झूले काफी खूबसूरत और आसान कीमत में बाजार में आसानी से मिल जाएंगे, उन्हें लाकर भी आप इस पर्व को मना सकते हैं।
- जन्माष्टमी पर झांकी सजाने के लिए सबसे पहले भगवान के स्थल को अच्छी तरह से साफ करके सिंहासन रखकर वहां भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर या मूर्ति को सबसे पहले लगा दें या रख दें।
- अब बाल गोपाल को उनके आभूषण पहनाएं, अपनी पसंद के अनुसार झूले को सजाएं, पूजा स्थल को सुंगधित फूलों के साथ सजाएं। आप चाहे तो आर्टिफिशियल फूलों से सजाए गए फ्लावर डेकोरेटेड झूला भी यहां उपयोग में ला सकते हैं। साथ ही आप पूजा स्थल के आसपास सजावट के लिए आकर्षक पौधे भी लगा सकते हैं, जैसे गरबेरा डेजी का पौधा।
- रंगोली का पूजा-पाठ व व्रत-त्योहार में काफी महत्व माना जाता है और हर त्योहार की रंगोली के बिना सजावट अधूरी-सी लगती है, ऐसे में आप भगवान के स्थल के सामने और घर के आंगन में एक बढ़िया-सी रंगोली जरूर बनाएं।
- घरों में छोटी जगह पर ही दही-हांडी को लगाना न भूलें। पूजा स्थल या झांकी की सजावट दही-हांडी के बिना अधूरी है, दही-हांडी को भी अच्छी तरह से सजा लें। आप हांडी को सजाने के लिए गोल्डन लेस या फूल-पत्तियों व मोतियों को चिपकाकर सजा सकते हैं।
- जन्माष्टमी का कार्यक्रम रात में होता है। अत: पूजा स्थल को रंगबिरंगी झालरों के साथ भी सजा सकते हैं। इसे आपका पूजा स्थल जगमगा उठेगा।
- ऐसे में आपका पूजा स्थल दीयों की रोशनी से बेहद खूबसूरत लगेगा। आप पूजा स्थल के सामने बनी रंगोली पर भी दीये लगाकर उसे सजा सकते हैं। अत: पूजा स्थल के आस-पास दीये जलाएं।
- श्री कृष्ण जी की खूबसूरत पोशाक, नया हिंडोला और सिंहासन आदि से जन्माष्टमी पर्व और अधिक अच्छी तरह से मनाया जा सकता है।
- इस अवसर श्री कृष्ण के प्रिय भोग जैसे- पंचामृत, पंजीरी, माखन-मिश्री के लड्डू अवश्य बनाएं। और कृष्ण भक्ति में लीन होकर उनकी आराधना, पूजा-आरती और मंत्र जाप करके इस दिन सार्थक बनाएं और भगवान से वरदान पाएं, अपनी मनोकामना कहें और उसे पूर्ण करने की विनती करें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।