गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. UC Browser Google Play Store
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (11:58 IST)

यूसी ब्राउजर पर भारतीयों का डेटा चीन भेजने का आरोप, गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया

यूसी ब्राउजर पर भारतीयों का डेटा चीन भेजने का आरोप, गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया - UC Browser Google Play Store
भारत में सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाले मोबाइल ब्राउजर यूसी ब्राउजर को गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है। कंपनी एक स्टेटमेंट में यह जानकारी दी है । चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के स्वामित्व वाली कंपनी यूसी ब्राउजर पर भारतीय यूजर्स का निजी डेटा चीन स्थित अपने सर्वर पर भेजने का आरोप है। 
 
सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इस मोबाइल ब्राउजर के भारत में लगभग 10 करोड़ यूजर्स हैं।  यह भी आरोप है कि अगर यूजर इस ब्राउजर को इंस्टाल कर देता है या ब्राउजिंग हिस्ट्री मिटा भी देता है, फिर भी डिवाइस पर यूसी का कंट्रोल रहता है। गूगल प्ले स्टोर से यूसी ब्राउजर हटा लिया गया है। प्ले स्टोर से यूसी ब्राउजर को अस्थाई तौर पर 7 दिनों के लिए हटा दिया गया है जिसकी शुरुआत 13 नवंबर से हो चुकी है।