• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Google Web Rangers
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 नवंबर 2017 (18:28 IST)

गूगल के वेब रेंजर्स का तीसरे संस्करण, आप भी भाग लें

गूगल के वेब रेंजर्स का तीसरे संस्करण, आप भी भाग लें - Google Web Rangers
नई दिल्ली। सर्च इंजन गूगल ने इंटरनेट पर सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए अपनी वेब रेंजर्स प्रतियोगिता के तीसरे संस्करण की घोषणा की है।
 
गूगल ने यहां कहा कि इस प्रतियोगिता का लक्ष्य किशोरों को अपने अंदर की जिज्ञासा को प्रदर्शन करने और साइबर सुरक्षा के महत्व के प्रदर्शन के लिए अपनी रचनात्मकता का विकास करने के लिए प्रेरित करना है। इसके तहत सात वेब रेंजर्स को पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देश के 10 से 17 वर्ष की आयुवर्ग के सभी विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं।
 
उसने कहा कि इसमें शामिल होने वालों को व्यक्तिगत रूप से या तीन लोगों की टीम बनाकर खुद का इंटरनेट सुरक्षा अभियान चलाना होगा। यह व्यापक अभियान हो सकता है या फिर सोशल मीडिया अभियान, वीडियो सीरीज़, जागरुकता अभियान या फिर इन सबको मिलाकर विविध प्रोजेक्टों का संग्रह हो सकता है। इस प्रतियोगिता में फॉर्मेट एवं प्रयासों की संख्या का कोई बंधन नहीं है।
 
जो किशोर व्यक्तिगत रूप से काम करना चाहते हैं और उनके पास एक अद्भुत विचार है तो वे इसमें शामिल हो सकते है। इसके लिए प्रतियोगी वीडियो और वेबसाइट बनाने के साथ ही ऐप या गेम विकसित कर सकते हैं जिससे यूज़र इंटरनेट पर सुरक्षित रहने में समर्थ बने तथा इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में एक अच्छा डिजिटल नागरिक बनाने का भी काम करना होगा।
 
गूगल का कहना है कि वेब रेंजर्स प्रतियोगिता का उद्देश्य स्कूली बच्चों के बीच इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना तथा किशोरों के बीच यह जागरुकता बढ़ाना है कि वो अच्छे डिजिटल नागरिक बनकर ऑनलाइन सुरक्षित रह सकें। पहले दो संस्करणों को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया और हर संस्करण के साथ प्रतिभागियों की संख्या में हो रही बढोतरी से इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
मोदी की रैलियों के जरिए गुजरात मिशन साधने की तैयारी