• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. netanyahu says, protesters are puppet of iran
Last Modified: गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (11:27 IST)

प्रदर्शनकारियों से नेतन्याहू बोले, आप ईरान के हाथों की कठपुतली

netanyahu
वाशिंगटन। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजराइल के खिलाफ कुछ संगठनों को आर्थिक सहायता और समर्थन देने के लिए ईरान की बुधवार को आलोचना की और कहा कि कट्टर दुश्मनों को हराने के लिए साहस और स्पष्टता दोनों की जरुरत होती है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को ईरान के हाथों की कठपुतली बताया। ALSO READ: अमेरिका तक पहुंचा कावड़ यात्रा में नेमप्लेट का मामला, पाकिस्तानी पत्रकार को मिला जवाब
 
अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र में अपने चौथे संबोधन के दौरान इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सब जानते हैं कि ईरान इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों को आर्थिक मदद दे रहा है, ये प्रदर्शन इस इमारत के बाहर भी हो रहे हैं ये बहुत ज्यादा नहीं हैं, लेकिन कुछ हैं और पूरे शहर में हैं। 
 
उन्होंने कहा कि मेरे पास इन प्रदर्शनकारियों के लिए एक संदेश है कि तेहरान के जो तानाशाह समलैंगिक व्यक्तियों को क्रेन से लटका देते हैं और अपने बाल न ढकने पर महिलाओं की हत्या कर देते हैं, वही अब आपको बढ़ावा दे रहे हैं, आपकी पैसों से मदद कर रहे हैं। आप आधिकारिक तौर पर उनके हाथों की कठपुतली बन गए हैं।
 
नेतन्याहू ने आरोप लगाया कि पश्चिम एशिया के देशों में आतंकवाद, अशांति, अराजकता और हत्या के पीछे ईरान का ही हाथ है। उन्होंने कहा कि ईरान का मानना है कि अमेरिका को सही मायने में चुनौती देने के लिए उसे पहले पश्चिम एशिया पर कब्जा करना होगा और इसके लिए वह हूती विद्रोहियों, हिज्बुल्ला और हमास सहित अपने कई छद्म संगठनों का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि इजराइल की जीत निकट है।
ये भी पढ़ें
बजट को लेकर रीजीजू ने विपक्ष पर साधा निशाना, पीएम के अपमान का लगाया आरोप